Shimla Bus Accident : शिमला में बस खाई में गिरी, 20 से अधिक यात्री घायल, दो यात्री फंसे

ADVERTISEMENT

Shimla Bus Accident : शिमला में बस खाई में गिरी, 20 से अधिक यात्री घायल, दो यात्री फंसे
social share
google news

Himachal Pradesh Shimla Bus Accident : हिमाचल प्रदेश के शिमला में 27 जुलाई को एक बस (Bus Accident) के खाई में गिरने से 20 यात्री घायल हो गए. इस हादस में दो अन्य यात्री बस में ही फंस गए. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की टीम पहुंच गई और राहत बचाव कार्य शुरू किया.

शिमला जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (डीईओसी) के अनुसार, दुर्घटना अपराह्न दो बजकर 15 मिनट पर हीरा नगर क्षेत्र में हुई थी। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, जिस समय बस खाई में गिरी उसमें 25 यात्री सवार थे। लगभग 20 से 23 यात्री घायल हो गए और दो यात्री अंदर फंस गये।

विभाग ने कहा कि पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है और फंसे हुए दो यात्रियों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜