Khan Sir News : कौन है विवादों में आए खान सर? जानिए खान सर का पूरा कच्चा चिट्ठा!

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

Who Is Khan Sir : ऑनलाइन कोचिंग करके खान सर दुनिया में बेहद चर्चित है, जीएस के टॉपिक को देसी अंदाज में समझाने के लिए खान सर बिहार-यूपी समेत पूरे देश में मशहूर हैं। वो अपने यूट्यूब चैनल 'Khan GS Research Centre' पर करेंट अफेयर्स या जीएस विषय पर वीडियो बनाकर डालते रहते हैं।

उनके यूट्यूब चैनल के करीब 14 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। खान सर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनके वीडियो पर 50-50 लाख तक व्यूज आ जाते हैं। कुछ वीडियो तो ऐसे हैं जिन्हें करोड़ों लोगों ने देखा है।

असल में हैं कौन खान सर?

ADVERTISEMENT

Real Khan Sir Story : खान सर का असली नाम क्या है इस पर आज भी रहस्य बना हुआ है, कुछ लोग उनका नाम अमित सिंह तो कुछ फैजल खान या फैसल खान बताते हैं। मई 2021 में क्राइम तक की तरफ से किए गए इंटरव्यू में खान सर के कुछ परिचितों ने उनका असल नाम फैसल खान बताया था।

इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो भी है जिसमें वो कह रहे हैं कि 'खान सर' एक जुगाड़ का नाम है, लोग हमको अमित सिंह कहकर बुलाते हैं।' हालांकि खान सर ने अभी तक खुद आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है कि उनका असली नाम क्या है। उन्होंने इतना जरूर बताया है कि उनका असली नाम खान सर नहीं है।

ADVERTISEMENT

खान सर के नाम पर क्यों है ससपेंस?

ADVERTISEMENT

Khan Sir Patna Latest News : एक वीडियो में खान सर बता रहे हैं कि कई बार क्लास में हंसी मजाक में बच्चे मुझे असल या पूरा नाम बताने के लिए जोर देने लगते हैं। उन्होंने कहा, 'पटना में जब थे तब दिवाली, सरस्वती पूजा, रक्षा बंधन हो या ईद हो, हर त्योहार मिलजुल कर मनाते थे।

लॉकडाउन की वजह से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आना पड़ा। नाम में कुछ नहीं रखा है। एक बार मैंने मजाक में कह दिया था कि मुझे लोग अमित सिंह के नाम से बुलाते हैं। लेकिन बुलाए जाने से मतलब ये नहीं है कि मेरा नाम अमित सिंह हैं।'

पहले भी विवादों में रह चुके हैं खान सर

Khan Sir Latest News Hindi : 24 अप्रैल 2021 को उनके एक वीडियो के बाद वो सुर्खियों में आए थे। इस वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को देश से वापस भेजने के लिए हो रहे विरोध प्रदर्शन की मिस्ट्री समझाई थी। उन्होंने इस वीडियो में एक बच्चे की तस्वीर को पॉइंट करते हुए जो टिप्प्णी की थी।

उसे लेकर विवाद शुरू हुआ था। वायरल वीडियो में खान सर ने कहा था, 'ई रैली में ये बेचारा बचवा है। इसको क्या पता है कि राजदूत क्या चीज होता है। कोई पता नहीं है। लेकिन फ्रांस को राजदूत को बाहर ले जाएंगे। देखिए इसको। इनको कुछ पता नहीं है। बाबू लोग, तुम लोग पढ़ लो। अब्बा के कहने पर मत आओ।

अब्बा तो पंचर साट ही रहे हैं। ऐसा ही तुम लोग भी करेगा तो बड़ा होकर तुम लोग भी पंचर साटेगा। तो पंचर मत साटो वरना तुमको तो पता ही है कि कुछ नहीं होगा तो चौराहा पर बैठकर मीट काटेगा तुम। बकलोल कहीं का। बताइए, ये उमर है बच्चों को यहां पर लाने का? बैनर से छोटा बेचारा तो ये है।'

खान सर ने की थी धर्म विशेष पर टिप्पणी

इसके बाद उन्होंने एक धर्म-विशेष के खिलाफ टिप्पणी की और 18-20 बच्चों के पैदा करने का हवाला दिया। एक वर्ग उन पर हमलावर हो गया था। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे धर्म विशेष से जोड़कर लिखने लगे।

ट्विटर पर #ReportOnKhanSir ट्रेंड करने लगा था। तब भी लोगों ने खान सर की कुंडली खंगालने का काम शुरू हुआ। लोग उनका असली नाम सर्च करने लगे थे।

    यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT