Russia Ukraine war : बम धमाकों के बीच MUSIC !
Russia Ukraine war : बम धमाकों के बीच MUSIC ! DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
Russia Ukraine war : युद्ध के बीच संगीत। जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ यूक्रेन की राजधानी कीव में, जहां एक आरकेस्ट्रा ने सिर्फ शांति का संदेश दिया बल्कि रूस से हमलों को रोकने की भी अपील की। इस दल का नेतृतव हर्मन मैक्रांको कर रहे थे।
इस आरक्रेस्ट्रा का आयोजन ऐसे समय में किया गया जब यूक्रेन के विभिन्न शहरों से लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। यूक्रेन के विभिन्न शहरों से करीब 35 हजार लोगों को बाहर निकाला गया है। ऐसे में इस तरह की पहल करना वाकई काबिले तारीफ है।
एक तो जबरदस्त ठंड और उसके बीच संगीत
ADVERTISEMENT
आरकेस्ट्रा की बजाई धुनों को सुनने वाले लोग भले ही कम थे लेकिन जबरदस्त ठंड होने के बावजूद इसको सुनने वाले यहां मौजूद रहे। यूक्रेन में रूस की बमबारी से बचने के लिए काफी लोगों ने शेल्टर्स और बेसमेंट में शरण ली हुई है, लेकिन इस आरक्रेस्ट्रा को सुनने के लिए लोग इन बंकरों से बाहर आए थे। कीव के इंडिपेंडेंट स्क्वायर पर हुए इस आयोजन के बाद मैक्रांको ने बताया कि वो इसके जरिए राष्ट्रपति जेलेंस्की को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं।
ADVERTISEMENT