Video: नोएडा में एक रात में चार लुटेरों का एनकाउंटर, चारों के पैर में लगी गोली, ये कार में अगवा कर लूट लेते थे!

ADVERTISEMENT

NOIDA POLICE ENCOUNTER: चार बदमाशों के पैर में गोली लगी। बदमाशों के नाम सोनू, हंसार, अब्दुल मलिक और शहजाद है।

social share
google news

UP NOIDA POLICE ENCOUNTER: नोएडा के बीटा 2 पुलिस और बदमाशों के बीच आधी रात को मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ एटीएस गोल चक्कर के पास चैकिंग के दौरान हुई। इस दौरान चार बदमाशों के पैर में गोली लगी। बदमाशों के नाम सोनू, हंसार, अब्दुल मलिक और शहजाद है। 

चार लुटेरों का एनकाउंटर

यह सभी एनसीआर के रहने वाले हैं पुलिस को आरोपियों के कब्जे से चार पिस्तौल कारतूस कारतूस के धोखे, तीन मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड चेक बुक के अलावा कैश भी बरामद हुआ है। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

कैब में लिफ्ट देकर लूटपाट

यह शातिर कसम के लुटेरे हैं जो अपनी गाड़ी में लिफ्ट देने के बहाने शिकार को फ़साते थे और लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। अगर कैश नहीं होता था तो यह पीड़ित का पेटीएम लेकर एटीएम पिन जबरन हासिल कर लेते थे और एटीएम से पैसे निकाल कर फरार हो जाते थे। पुलिस को कई दिनों से इस गैंग की तलाश थी और 27 अक्टूबर को आधी रात होते-होते इन अपराधियों से पुलिस का एनकाउंटर हुआ। देखिए video.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜