यूपी के नोएडा में दिनदहाड़े बाइक सवार की गोली मारकर हत्या, शूटरों ने पीठ और सिर मे मारी गोली
Noida Crime: नारायण गोल चक्कर के पास एक व्यक्ति बाइक से जा रहा था तभी अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी।
ADVERTISEMENT
नोएडा से अरुण त्यागी की रिपोर्ट
Noida Murder: नोएडा के दादरी इलाके में दिन-दहाड़े एक बाइक सवार की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने बाइक सवार की पीठ और सिर में गोली मार दी। गंभीर हालत में बाइक सवार को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।
बाइक सवार की पीठ और सिर में गोली मारी
पुलिस के मुताबिक मरने वाला का नाम सुखपाल है। 40 साल का सुखपाल कासना का रहने वाला था। जिस वक्त सुखपाल पर फायरिंग हुई वो अपनी बाइक यूपी 16 सीबी 1355 से दादरी की तरफ जा रहा था। तभी अज्ञात हमलावरों ने सुखपाल को गोली मार दी।
ADVERTISEMENT
बाइक सवार को पीछे से मारी गोली
हाल के दिनों मे ग्रेटर नोएडा में क्राइम की कई वारदातें हुई हैं। कत्ल के इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमें काम कर रही हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि फरार हमलावरों की तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ADVERTISEMENT