प्रयागराज : छेड़खानी का विरोध करने पर भाई की हत्या, पुलिस की थ्योरी अलग

ADVERTISEMENT

प्रयागराज : छेड़खानी का विरोध करने पर भाई की हत्या, पुलिस की थ्योरी अलग
प्रतिकात्मक तस्वीर
social share
google news

UP Prayagraj Student Murder: यूपी के प्रयागराज में दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। छात्रों के विवाद में बात इतनी बढ़ी कि एक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई । आरोप है कि छात्र बहन के साथ घर लौट रहा था और बीच रास्ते में छात्रों के साथ विवाद हो गया। परिवार का आरोप है कि बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर छात्र को बीच सड़क पर पीट-पीटकर मार डाला गया। ये घटना देर रात हुई।


घटना के बाद भीड़ आक्रोश में जाम पर उतर आई और पुलिस को मोर्चा संभालना पडा। आरोप है कि दूसरे समुदाय के कुछ छात्रों के साथ विवाद में बीच सड़क ये वारदात हो गई। इस मामले में 4 युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। 

पुलिस ने इस मामले में 3 को हिरासत में लिया है। आज मृतक छात्र का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि स्कूल में हुए विवाद की वजह से छात्र पर हमला किया गया है और उसकी मौत हुई है। पुलिस छेड़खानी का विरोध करने पर हत्या की बात से इनकार कर रही है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜