बैसाखी पर पाकिस्तान की मस्जिद में सिखों ने क्यों अदा की नमाज? 

ADVERTISEMENT

बैसाखी पर पाकिस्तान की मस्जिद में सिखों ने क्यों अदा की नमाज? 
social share
google news

कमलजीत संधू के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
SGPC group offered namaz in Mosque:
बैसाखी के मौके पर पाकिस्तान में एक स्थानीय मस्जिद में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के जत्थे के दो कर्मचारियों ने नमाज अदा दी। इसको लेकर अब बवाल मच गया है। इससे संबंधित एक वीडियो सामने आई है। दरअसल, बैसाखी के मौके पर गुरुद्वारों की यात्रा के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का एक जत्था पाकिस्तान गया था। वहां जत्थे के दो कर्मचारियों ने स्थानीय मस्जिद में नमाज अदा की। अब इसको लेकर अलग-अलग तर्क दिए जा रहे हैं। 

दोनों कर्मियों की पहचान हुई

ये दोनों कर्मचारी पटियाला स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब से जुड़े हैं और इन दोनों ने पाकिस्तान दौरे में एक मस्जिद में जाकर नमाज अदा की। इस संबंध में एसजीपीसी ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों कर्मचारियों की पहचान पटियाला के गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के सेवादार राम सिंह चड्ढा और गोविंद सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने ऐसा क्यों किया, अभी इसको लेकर जांच जारी है। 

विभागीय जांच  शुरू

वीडियो के सामने आने के बाद समिति ने तथ्य जुटाने के लिए विभागीय जांच शुरू कर दी है। उधर, इसको लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के निजी सहायक सतबीर सिंह के मुताबिक, वीडियो के सामने आने के बाद समिति ने तथ्य जुटाने के लिए विभागीय जांच शुरू कर दी है। सिख बुद्धिजीवी चरणजीत सिंह ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ये नहीं होना चाहिए था। उन्होंने धर्मांतरण के खिलाफ सिख गुरुओं के रुख पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगाह किया कि ऐसी घटनाएं संभावित रूप से ऐसे कार्यों को प्रोत्साहित कर सकती हैं। सिंह ने सिख धार्मिक रीति-रिवाजों और शिक्षाओं की अखंडता और पवित्रता को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए विवाद के जवाब में उचित कदम उठाने का आह्वान किया। 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜