Ghaziabad : आसिफ बना आकाश चौहान, सुमैया खातून बनीं प्रिया, गाजियाबाद में मुस्लिम परिवार ने अपनाया सनातन धर्म, ये है वजह
Ghaziabad news : गाजियाबाद में आसिफ बना आकाश चौहान. मुस्लिम परिवार ने क्यों अपनाया सनातन धर्म. जानिए पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
गाजियाबाद से मयंक गौड़ की रिपोर्ट
Ghaziabad News : गाजियाबाद में एक मुस्लिम परिवार ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया. बाकायदा पूजा पाठ करके सनातन धर्म को अपनाया. आसिफ ने अपना नया नाम आकाश चौहान किया तो सुमैया खातून बनीं प्रिया चौहान. नाजिया बनी अर्चना और 5 साल का बच्चा बना आर्यन. सनातन धर्म अपनाने के बाद परिवार ने कहा कि वो अपनी मर्जी से ऐसा कर रहे हैं. क्या है पूरा मामला. आइए जानते हैं.
हिंदू रक्षा दल की मौजूदगी में अपनाया नया धर्म
गाजियाबाद से मयंक गौड़ की रिपोर्ट के अनुसार, एक परिवार के 3 सदस्यों ने मुस्लिम धर्म को त्याग कर सनातन धर्म अपनाया है। हिंदू रक्षा दल द्वारा गाजियाबाद के एक परिवार के 3 लोगो को हिंदू रीति रिवाजों और पूजा पाठ कराकर मुस्लिम धर्म से सनातन धर्म परिवर्तन कराया है। हिंदू धर्म अपनाने वाले लोगों का कहना है कि अपनी इच्छा से वो हिंदू सनातन धर्म को अपना रहे हैं। वहीं, हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी का कहना है कि इस परिवार द्वारा हमसे संपर्क करने के बाद इनकी विधि विधान से घर वापिसी कराई गई है और आने वाले समय में काफी संख्या में लोग घर वापसी के रूप में अपना धर्म परिवर्तन करते हुए सनातन धर्म अपनाने वाले हैं।
ADVERTISEMENT
हिंदू विधि विधान से अपनाया सनातन धर्म
तस्वीरों में आप हिंदू धर्म अपना रहे इस परिवार को देख सकते हैं। हिंदू रीति रिवाज अपनाकर यह परिवार सनातन धर्म को अपना रहा है। हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने बताया हिन्दू रक्षा दल द्वारा 3 लोगों को स्वेच्छा से और हिंदू विधि विधान से गाजियाबाद के भोपुरा मंदिर में धर्म परिवर्तन कराकर घर वापसी करवाई गई। जिसमें आसिफ को आकाश चौहान और सुमैया खातून को प्रिया चौहान और नाजिया को अर्चना और उसके 5 वर्षीय पुत्र आर्यन नाम अपनाकर हिंदू धर्म को अपनाया गया।
इन सभी लोगों ने जीवन भर सनातन धर्म की पद्धति पर चलने का प्रण लिया और कहा कि सनातन धर्म सबसे पवित्र धर्म है। इसका हिस्सा बनना खुद में एक सौभाग्य की बात है। वहीं हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के अनुसार, इन लोगों ने संगठन से संपर्क किया और खुद सनातन धर्म में आस्था जाहिर की। इसके बाद उसी आधार पर इनको सनातन धर्म में घर वापसी करवाई गई है और आगे भी इसी प्रकार लोगों की घर वापसी करवाई जायेगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT