Noida Murder: OYO में मिलने आई महिला की लवर ने ली जान, ठोस चीज से किया सिर पर वार
UP NEWS: OYO में मिलने आई महिला को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
Noida Murder in OYO: नोएडा (UP NEWS) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ Oyo होटल (Hotel Room) में मिलने पहुँची महिला को प्रेमी (Lover) ने दर्दनाक तरीके हत्या (Murder) कर दी. घटना थाना सेक्टर 63 (Noida Sector-63) क्षेत्र के छिजारसी की है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पति के शिकायत के आधार पर प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक मूलरूप से इटावा की रहने वाली अनिता अपने पति और दो बच्चों के साथ नोएडा में रह रही थी. बताया जा रहा है की मृतका अनिता का उसके दूर के रिश्तेदार सोनू से अवैध संबंध थे.
Noida Murder in OYO:पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को करीब 12:30 अनिता प्रेमी सोनू से मिलने के लिए सेक्टर 63 छिजारसी के Oyo होटल में गई थी. बताया जा रहा है कि प्रेमी सोनू की शादी होने वाली थी जिसको लेकर ओयो में अनिता और सोनू के बीच झगड़ा शुरू हो गया. गुस्से में सोनू ने अनिता के साथ मारपीट शुरू कर दी और किसी ठोस वस्तु से अनिता के सिर और चेहरे पर वार कर दिया, जिस से अनिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने के बाद थाना सेक्टर पुलिस ने Oyo होटल पहुंच कर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही महिला के पति के दिए तहरीर के आधार पर आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT