अब CBI पता लगाएगी कारोबारी मनीष हत्याकांड का पूरा 'सच'!
cbi team started investigation in gorakhpur for manish gupta murder case
ADVERTISEMENT
गोरखपुर में हुई कारोबारी मनीष हत्याकांड की जांच अब CBI के हाथों में, CBI जांच की मांग मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने की थी। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की हत्या के मामले की जांच करने गुरुवार की देर शाम सीबीआई (CBI) की छह सदस्यीय टीम गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंची। पुलिस लाइन से टीम रामगढ़ताल थाने पहुंची जहां दो घंटे से अधिक देर तक टीम मौजूद रही। एफआईआर की कॉपी और दूसरी डिटेल लेने के बाद थाना परिसर में खड़ी सरकारी जीप का भी सीबीआई ने मुआयना किया।
सीबीआई के गोरखपुर पहुंचने की सूचना के बाद पुलिसकर्मियों के एक बार फिर हड़कंप मच गया है, बताया जा रहा है कि शुक्रवार को होटल सहित दूसरे स्थानों की सीबीआई की टीम जांच कर सकती है। गोरखपुर आने से पहले सीबीआई ने रामगढ़ताल पुलिस को नोटिस भेज कर केस अपने हाथ में लेने की जानकारी दी थी। आपको बता दें कि कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की रामगढ़ताल इलाके के होटल में पिटाई से मौत हो गई थी, इस मामले में मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने रामगढ़ताल थाने में तैनात रहे इंस्पेक्टर जेएन सिंह, दरोगा अक्षय मिश्र सहित छह पुलिसवालों पर पति की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। सभी पुलिसवाले फिलहाल में गोरखपुर जेल में बंद हैं।
ADVERTISEMENT