North East Express Train Accident: हादसे की जगह मिले गहरी साजिश के सुराग, टूटी मिली पटरियों पर फुल स्पीड से दौड़ रही थी ट्रेन

ADVERTISEMENT

North East Express Train Accident: हादसे की जगह मिले गहरी साजिश के सुराग, टूटी मिली पटरियों पर फुल ...
बक्सर के पास रात 9 बजकर 36 मिनट पर हादसे का शिकार हुई ट्रेन
social share
google news

Northeast Express Derails : बक्सर में हुए नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के पीछे साजिश की बू महसूस की जा रही है। अब तक की जांच में ये बात निकलकर सामने आई है कि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन असल में अचानक हुए किसी हादसे का शिकार नहीं हुई बल्कि जानबूझकर साजिशन उसे पटरी से उतारकर एक बड़ी वारदात करने की प्लानिंग थी। क्योंकि शुरुआती तफ्तीश में ये खुल गया है कि पटरी से छेड़खानी हुई है। हालांकि रेलवे के तमाम अधिकारियों ने इस मामले में फिलहाल चुप्पी साध रखी है। 

बिहार में बक्सर के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार

टूटी मिली है पटरियां

दिल्ली से आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के बिहार के बक्सर के पास हादसे का शिकार होने के बाद रेलवे ने जब जांच का सिलसिला शुरू किया तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं। रेलवे के तमाम तकनीकि और प्रशासनिक अधिकारी इस हादसे की जांच में जुट गए। और जब जांच शुरू हुई तो रेल की पटरी को कई जगह उखड़ा हुआ देखा गया। कई जगह पटरी टूटी मिली। जिसने इस आशंका को बल दे दिया कि हो न हो पटरी के साथ छेड़खानी की गई है। हालांकि अधिकारियों ने जुबान सिल रखी है। और वो ये बताने से बच रहे हैं कि पटरियों के टूटने से हादसा हुआ या फिर हादसे के बाद पटरियां टूटी हैं। 

अधिकारी चुप हैं

फिलहाल तो अभी इसी बात की जांच की जा रही है कि वो कौन सी ऐसी तकनीकि खामी थी जिसने एक रेल का रास्ता यूं रोका। अधिकारी ये पता लगाने में जुटे हैं कि पटरी पर कुछ ऐसा अवरोध था या फिर पटरी के टूट जाने की वजह से ट्रेन हादसे का शिकार हुई। इस हादसे में चार लोगों की मौत और 60 लोगों के अब तक घायल होने की खबर है। 

ADVERTISEMENT

बिहार में बक्सर के पास हादसे का शिकार हुई कामाख्या जा रही ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए

 

हादसे के समय ट्रेन की स्पीड

अब तक की जांच में ये पता चला है कि बक्सर से चलने के ठीक 9 मिनट बाद नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। जिस वक़्त ये हादसा हुआ उस समय ट्रेन की रफ्तार 110 से 120 किमी प्रति घंटा का रफ्तार थी। गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से एक दो बोगियों को छोड़कर ट्रेन की बागी बोगियां आड़ी तिरछी पटरी पर गिर गईं। 

ADVERTISEMENT

गनीमत थी कोई और ट्रेन नहीं आई

गनीमत तो यही थी कि उस वक़्त अप लाइन पर किसी भी दूसरी ट्रेन के आने का टाइम नहीं था। नहीं तो शायद ये हादसा और भी भयानक हो जाता। और रघुनाथपुर के पास बालासोर जैसे हादसे की तस्वीरें नज़र आ सकती थीं। हादसे के बाद ड्राइवर और गार्ड ने सतर्कता दिखाते हुए कंट्रोल रूम को इत्तेला दी जिससे डाउन और अप दोनों ही लाइनों को फौरन बंद कर दिया गया। जांच करने वाले अफसरों ने पाया कि काफी दूर तक पटरियां टूटी हुई हैं। सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। मौके पर रेल प्रशासन, जिला प्रशासन और स्थानीय लोग राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं। फिलहाल पूरा फोकस राहत और बचाव के काम में ही है। ट्रेन बक्सर से रात को 9 बजकर 27 मिनट पर रवाना हुई थी और हादसा 9 बजकर 36 मिनट पर हुआ। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜