संदेशखाली में मिला बम और हथियारों का जखीरा, अब कैसे बचेगा शाहजहां?

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

CBI News: सीबीआई ने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ हिंसा से जुड़े मामले में संदेशखाली में  छापेमारी की। तलाशी के दौरान हथियारों और बड़ी संख्या में कारतूस भी बरामद किए हैं। गौरतलब है कि सीबीआई ने संदेशखली, उत्तर 24 परगना (पश्चिम बंगाल) में दो परिसरों में सघन तलाशी ली। तलाशी के दौरान विदेशी पिस्टल और रिवॉल्वर सहित बड़ी संख्या में कारतूस और गोला-बारूद बरामद किए हैं।

बम मिलने की खबर पर पहुंची एनएसजी

सीबीआई ने शाहजहां शेख से जुड़े घरों और दफ्तरों की तलाशी ली। जानकारी मिली थी कि ईडी से मारपीट में खोए गए सामान और सरकारी दस्तावेज शाहजहां के एक सहयोगी के आवास पर छिपाए जा सकते हैं। जिसके बाद सीआरपीएफ जवानों के साथ सीबीआई की टीम ने उत्तर 24 परगना के संदेशखली गांव में 02 परिसरों की तलाशी ली। 

दर्जनों पिस्टल और कारतूस बरामद

सीबीआई की तलाशी के दौरान 03 विदेशी रिवॉल्वर, 01 भारतीय रिवॉल्वर, 01 कोल्ट पुलिस रिवॉल्वर, 01 विदेशी निर्मित पिस्तौल, 01 देशी निर्मित पिस्तौल, 09 एमएम की 120 गोलियां, 45 कैलिबर के 50 कारतूस, 380 बोर के 50 कारतूस और 32 कारतूस 08 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस को शहजहां शेख से जुड़े अवैध कारोबार के आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गुर्गों ने ED की टीम पर किया था हमला

सीबीआई ने कुछ संदिग्ध देशी बम भी बरामद किए गए हैं जिन्हें एनएसजी की टीमों की मदद से निष्क्रिय किया जा रहा है। आपको बता दें कि शाहजहां शेख को ED टीम पर हमले के मामले में 29 फरवरी को उत्तर 24 परगना के मीनाखान एरिया से अरेस्ट किया गया था। इससे पहले, शाहजहां शेख 55 दिनों तक फरार रहा था। पहली बार शाहजहां शेख का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया, जब इसी साल पश्चिम बंगाल में 5 जनवरी को ED की टीम हमला किया गया था।

ना विधायक ना सांसद फिर भी रसूख जबरदस्त

असल में ईडी की टीम शाहजहां से बंगाल राशन वितरण घोटाला मामले में पूछताछ करने पहुंची थी, लेकिन उस समय इस माफिया के गुर्गों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था। हालांकि उस हमले के बाद भी ईडी लगातार पूछताछ के लिए शाहजहां शेख को समन जारी करती रही लेकिन शाहजहां शेख फरार ही रहा। और गिरफ्तारी से पहले उसकी फरारी को 57 दिन हो चुके थे। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT