नोएडा में कार के साथ उसमें बैठे पूरे परिवार को टो करके ले गए पार्किंग कर्मी.

ADVERTISEMENT

नोएडा में कार के साथ उसमें बैठे पूरे परिवार को टो करके ले गए पार्किंग कर्मी.

social share
google news

NOIDA VIRAL VIDEO: इस वीडियो को देखकर चौंक जाएंगें आप! नोएडा में आए दिन कार पार्किंग को लेकर झगड़ा, पार्किंगकर्मियों के साथ तू-तू मैं मैं करते हुए लोग नजर आ ही जाते है. लेकिन इस वीडियो को देखकर आप चकरा जाएंगें. जी हां इस वीडियो में आप सरेआम पार्किंगकर्मियों की गुंडागर्दी  देख सकते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में पार्किंगकर्मी एक लाल कार को टो करके ले जाते हुए नजर आ रहे है और सबसे मजे की बात ये कि इस लाल कार में बकायदा लोग सवार हैं. आपको बता दें कि ये पूरी घटना नोएडा सेक्टर 50 के मार्केट की है जहां एक बूढ़े कपल शॉपिंग करने के लिए आए हुए थे..और तभी पार्किंगकर्मियों ने इनकी कार को अवैध पार्किंग में लगाने की वजह से टो करके ले गई. बूढ़े कपल ने बहुत मिन्नतें की, गुजारिश की, लेकिन कर्मीयों ने कुछ भी न सुनी.वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.| CAR PARKING| CAR PARKING STAFF FIGHT| TRENDING VIDEO| MUST WATCH VIDEO|
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜