एसआईए ने पाकिस्तानी आतंकवादी सहित तीन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

ADVERTISEMENT

एसआईए ने पाकिस्तानी आतंकवादी सहित तीन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया
Crime
social share
google news

Sri nagar news: राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की कश्मीर शाखा ने अलगाववादी विचारधारा को बढ़ावा देने से संबंधित एक मामले में शुक्रवार को कुलगाम जिले की एक विशेष अदालत में पाकिस्तान में रह रहे एक आतंकवादी सहित तीन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया।

आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां कहा, ''एसआईए कश्मीर ने इस मामले में फरार सरजन बरकती (उर्फ सरजन अहमद वागे), उसकी पत्नी और पाकिस्तान में रह रहे हिजबुल मुजाहिदीन के सक्रिय आतंकवादी अब्दुल हामिद लोन उर्फ ​​हामिद मावर के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया।''

इस संबंध में पिछले वर्ष मार्च में यूएपीए की धारा 13, 17, 18, 21, 39 और 40 व भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜