घर में बच्चे हैं तो ये खबर पढ़ना जरुरी है! कोटा में दर्दनाक हादसा, कार में बंद होने से तीन साल की बच्ची की मौत

ADVERTISEMENT

घर में बच्चे हैं तो ये खबर पढ़ना जरुरी है! कोटा में दर्दनाक हादसा, कार में बंद होने से तीन साल की बच्ची की मौत
social share
google news

Rajasthan Kota: राजस्थान के कोटा में कार में बंद हो जाने के चलते तीन साल की एक बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने बृस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक ये घटना बुधवार शाम की है जब बच्ची के माता-पिता शादी समारोह मे गए थे। बच्ची की पहचान गोरविका नागर के रूप में हुई। खतौली थाने के प्रभारी बन्ना लाल ने बताया कि प्रदीप नागर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ जोरावरपुरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। 

बच्ची मम्मी-पापा को बुलाती रही

घर से निकलने के थोड़ी देर बाद ये परिवार शादी में पहुंच गया। गोरविका की मां और उसकी बड़ी बहन कार से बाहर निकल आईं और पिता प्रदीप कार पार्क करने चले गये। पुलिस के मुताबिक प्रदीप को लगा कि गोरविका अपनी मां के साथ शादी के पंडाल के अंदर गई है और उन्होंने कार को लॉक किया तथा समारोह में शामिल होने के लिए चले गये। 

कार में बंद तीन साल की बच्ची

ये परिवार लगभग दो घंटे तक शादी समारोह में ही रहा। शादी में खाना पीना किया। बन्ना लाल ने बताया कि थोड़ी देर के बाद जब बच्ची के माता पिता एक दूसरे से मिले और एक-दूसरे से बेटी गोरविका के बारे में पूछा तो उन्हें पता चला कि वह उनमें से किसी के भी साथ नहीं थी। जिसके बाद पंडाल में हड़कंप मच गया। सभी ने मिलकर बच्ची को ढूंढना शुरू कर दिया।

ADVERTISEMENT

दम घुटने से बच्ची की मौत

पुलिस अफसर बन्ना लाल ने बताया कि बच्ची के माता-पिता ने जब कार में जाकर देखा तो बच्ची कार की पिछली सीट पर लेटी थी। दरवाजा खोलकर देखा गया तो पता चला कि बच्ची कार की पिछली सीट पर बेहोश पड़ी थी। आनन फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अफसरों के मुताबिक बच्ची के माता-पिता ने शव का पोस्टमार्टम कराने और पुलिस में मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜