मैनें दाढ़ी रखी है मेरी इज्जत का ख्याल कर! इंशा अल्लाह तेरी शादी हो जाएगी, ये कहकर बाप ने काट दिया बेटी का गला
Honour Killing: आरोपी पिता ने मीडिया के कैमरे पर कबूल किया कि इज्जत की खातिर उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मरने वाली लड़की का पिछले कई साल से एक लड़के से अफेयर चल रहा था।
ADVERTISEMENT
Muzaffarnagar: कहते हैं कि इश्क़ इंसान को बख्शी गई क़ुदरत की सबसे अनमोल शय है। कहते ये भी हैं कि ये इश्क ही है जो इंसान को इंसान बनाता है। लेकिन ज़रा सोचिए कि अगर यही इश्क इंसान की जान लेना शुरू कर दे तो क्या हो? हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक इलाके की। उस इलाके की जहां जब-जब जिसने इश्क करने की जुर्रत की, मौत उसका मुकद्दर बनी। जी हां, उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर अक्सर हॉरर किलिंग को लेकर चर्चा में रहता है।
लड़के से दोस्ती नहीं छोड़ रही थी
ताजा मामला भी इसी जिले से सामने आया है। गुरुवार सुबह मुजफ्फरनगर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब झूठी शान के खातिर एक बाप ने धारदार हथियार से अपनी बेटी का कत्ल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर कातिल बाप मौके से फरार हो गया। कत्ल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके का मुआयना किया। चप्पे-चप्पे की बारीकी से जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वारदात मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली इलाके के कुकड़ा गांव की है।
बेटी की गर्दन काट लाश के बगल में बैठा पिता
यहां पर गुरुवार सुबह शाहिद नाम के एक शख्स ने झूठी शान की खातिर अपनी 18 साल की बेटी शहनुमा का गला रेत दिया। बाप ने शहनुमा का कत्ल इसलिए किया क्योंकि वह पास ही के गांव इस्सोपुर में रहने वाले एक लड़के से प्यार करती थी। आरोपी पिता ने मीडिया के कैमरे पर कबूल करते हुए कहा कि इज्जत के खातिर उसने अपने बेटी की हत्या को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि शहनुमा का पिछले कई साल से पास ही के एक गांव में रहने वाले लड़के से अफेयर चल रहा था।
ADVERTISEMENT
ऑनर किलिंग का मामला
शाहिद की बेटी रोक-टोक के बावजूद लगातार अपने लवर से फोन पर बातें किया करती थी। इसके लिए लड़की का पिता बार-बार अपनी इज्जत की दुहाई दिया करता था। कई बार बेटी को समझाने के बावजूद जब वो नहीं मानी तो इज्जत के खातिर इस बेरहम बाप ने अपनी बेटी की हत्या को अंजाम दे डाला।आपको बता दें कि घटना के तुरंत बाद हत्यारोपी पिता मौके से फ़रार हो गया था लेकिन कुछ समय बाद ही उसने मौके पर पहुँचकर मीडिया के कैमरे पर इज्ज़त की ख़ातिर अपनी बेटी की हत्या करने का जुर्म क़बूल लिया। पुलिस ने इसके बाद आरोपी शाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT