बेटे से नाराज बाप ने करोड़ों की प्रॉपर्टी कर दी सरकार के नाम!

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

PROPERTY DISPUTE

ताजनगरी में ये खबर चर्चा में है जिस शहर को लोग मोहब्बत की वजह से जानते हों वहां एक पिता को बेटे से नफरत के चलते अपनी प्रॉपर्टी को सरकार के नाम पर लिखना पड़ा।आगरा के रहने वाले 83 साल के बुजुर्ग गणेश शंकर पांडे ने अपना करोड़ों रुपयों का मकान सरकार के नाम पर लिख दिया।

आगरा के पीपल मंडी इलाके के रहने वाले गणेश का आरोप है कि उनका बेटा उनके साथ बदतमीजी करता है जिससे नाराज होकर वो अपनी जायदाद का हिस्सा उसे नहीं देना चाहते हैं बलकि उसे सरकार के नाम पर करना चाहते हैं ताकि सरकार उसका इस्तेमाल लोगों की सेवा में करे।

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

तंबाकू का व्यापार करने वाले गणेश के पास पीपल मंडी इलाके में 250 वर्ग गज का मकान है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये के आसपास है। गणेश के मुताबिक उनका बड़ा बेटा दिग्विजय उसकी पत्नी और दो बच्चे उन्हीं के मकान में रहते हैं। दिग्विजय काफी वक्त से उनसे प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा मांग रहा है। वो अक्सर अपने पिता को परेशान करता है और उनके साथ बदतमीजी भी करता है।

इससे तंग और गुस्सा होकर गणेश ने अपनी प्रॉपर्टी सरकार के नाम पर करने का फैसला कर लिया। गणेश ने अपना बिजनेस दिग्विजय को दे दिया है। गणेश के मुताबिक दिग्विजय उनका बिजनेस बढ़ाने की बजाय उनकी प्रॉपर्टी पर नजर रखा हुआ है।

ADVERTISEMENT

गणेश चाहते हैं कि उनका बेटा दिग्विजय उनके काम को आगे बढ़ाए और उनकी इज्जत करे। उनके पास इतने पैसे हैं कि वो अपना गुजारा आराम से कर सकते हैं। जब तक वो जिंदा है तब तक वो इसी मकान में रहेंगे और उसके बाद इस मकान को सरकार को दे दिया जाए।

ADVERTISEMENT

गाड़ी टच क्या हुई सरेराह कर दी युवक ने बुजुर्ग की डंडे से पिटाई, ना मारने की भीख मारता रहा बुजुर्ग, देखिए पिटाई का वायरल वीडियो

साल 1983 में बनाया था मकान

गणेश ने अपने तीन छोटे भाइयों के साथ मिलकर 1000 वर्ग गज का प्लाट खरीदा था। फिर उस पर पैसे मिलाकर एक बड़ा मकान बनाया गया। चारों भाई उसी मकान मे रहा करते थे। परिवार बढ़ने पर चारों भाईयों ने प्रॉपर्टी का बंटवारा कर लिया और सबके हिस्से में 250 वर्ग गज की प्रॉपर्टी आई। अब इस प्रॉपर्टी की कीमत करोड़ों रुपयों की हो गई है जिस पर गणेश के बेटे दिग्विजय की नजर थी।

ये पूरा मामला जब आगरा के डीएम के पास पहुंचा तो उनका कहना था कि वो बुजुर्ग से बात करेंगे और अगर वो शिकायत करेंगे तो उनके बेटे के खिलाफ बुजुर्ग पिता का ध्यान नहीं रखने के कानून के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। इस मामले में प्रशासन के दखल के बाद उम्मीद की जा रही है कि बाप-बेटे के बीच रिश्तों में सुधार आए और 83 साल की इस उम्र में बुजुर्ग गणेश की अच्छी तरह से सेवा हो सके।

कफन पहनकर खुदी कब्र के पास बैठे 109 साल के बुजुर्ग, फरिश्ते ने बताया था मौत का वक़्तजिसे बचपन में गोद लिया उसी बेटे ने बुजुर्ग मां को मार डाला, खेत में ही चिता बना शव जलाने लगाजयपुर में एक सिख बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT