दोस्त ने खाया गर्लफ्रेंड का बर्गर तो हो गई हत्या, ब्वायफ्रेंड ने दोस्त को मौत के घाट उतारा  

ADVERTISEMENT

दोस्त ने खाया गर्लफ्रेंड का बर्गर तो हो गई हत्या, ब्वायफ्रेंड ने दोस्त को मौत के घाट उतारा  
social share
google news

Pakistan News: पाकिस्तान के कराची शहर में एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के बेटे ने एक सत्र न्यायाधीश के 17 वर्षीय बेटे की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने उसकी (पुलिस अधिकारी के बेटे की) प्रेमिका के लिए मंगाए गए बर्गर का आधा हिस्सा खा लिया था। पुलिस ने बुधवार को कहा कि यह घटना कराची के पॉश इलाके 'डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए)' में आठ फरवरी को हुई थी और मामले की जांच पूरी हो गई है।

दोस्त ने खा लिया गर्लफ्रेंड का बर्गर

मामले की जांच कर रहे अधिकारी के अनुसार सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नजीर अहमद मीर बहार के बेटे डेनियल मीर बहार ने कराची जिला दक्षिण सत्र न्यायाधीश जावेद केरियो के बेटे अली केरियो को अपने घर आमांत्रित किया था जहां डेनियल मीर बहार की प्रेमिका शाजिया भी आई। 

ब्वायफ्रेंड ने उतारा मौत के घाट

पुलिस ने बताया कि डेनियल ने अपने और शाजिया के लिए दो बर्गर मंगाए थे, लेकिन अली ने एक बर्गर का आधा हिस्सा कथित तौर पर खा लिया, जिससे डेनियल क्रोधित हो गया और उसने अपने सुरक्षा गार्ड की राइफल ले ली और अली पर गोलियां चला दी। अली ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

ADVERTISEMENT

सुरक्षा गार्ड की राइफल से गोलियां चलाईं

मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने कहा, 'डेनियल का अली के साथ इस बात पर झगड़ा हो गया कि उसने शााजिया के लिए मंगाया गया बर्गर बिना पूछे क्यों खाया। अधिकारी ने कहा, ''हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा लंबित होने तक वह जेल में है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜