Delhi Crime: दिल्ली के हरि नगर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पति-पत्नी और मेड की हत्या

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

Delhi Triple Murder: दिल्ली वेस्ट जिले के हरि नगर इलाके के अशोकनगर में मंगलवार सुबह एक घर के अंदर तीन (Three) लोगों की हत्या (Murder) की जानकारी से सनसनी फैल गई। मरने वाले में पति (Husband) पत्नी (Wife) और नौकरानी (Maid) शामिल है। पति का नाम समीर अहूजा जबकि पत्नी का शालू और नौकरानी का नाम सपना पता चला है। 

मिली जानकारी के अनुसार 4 मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर जो पार्किंग का हिस्सा भी है वहां शालू की और नौकरानी की डेडबॉडी थी जबकि अपर ग्राउंड पर समीर आहूजा की डेडबॉडी ऊपर की मंजिल पर थी। आशंका यह भी जताई जा रही है 4 से 5 की संख्या में आए हत्यारों ने जब पति पत्नी की हत्या कर दी ठीक उसी वक्त नौकरानी सपना पहुंची और ऐसे में किसी भी राज के उजागर होने के डर से बदमाशों ने सपना की भी हत्या कर दी। 

साल भर पहले यह परिवार विकासपुरी इलाके से आया था ज्यादा बातचीत किसी से नहीं थी लेकिन जानकारी मिली कि आज एक घर में 3 लोगों की हत्या हो गई। सुबह के वक्त मेड जब काम करने आई तब बदमाश अंदर ही थे और उन्होंने तब नौकरानी की भी हत्या कर दी। जब नौकरानी का पति उसका पता करता हुआ घटनास्थल तक आया तब कत्ल की वारदात की पूरी जानकारी पुलिस तक पहुंची। 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चाकू और धारदार चीजों का इस्तेमाल तीनों की हत्या में किया गया है हालांकि इस दौरान दूसरे कमरे में समीर और शालू की 3 साल की बच्ची सो रही थी उसे बदमाशों ने छुआ तक नहीं। आशंका यह भी जताई जा रही है कि शायद बदमाशों को बच्ची के बारे में पता ही नहीं चला। फिलहाल बच्ची पुलिस के पास है जिस वक्त वारदात हुई बच्ची सो रही थी और उसे इस घटना के बारे में कुछ भी पता नहीं है।

शरुआती जांच में पुलिस लूटपाट की आशंका जता रही है लेकिन जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया उसमें दुश्मनी और आपसी रंजिश के कारणों को भी नकारा नहीं जा सकता। बदमाशों की संख्या 4 से 5 बताई जा रही है और बदमाश अंदर घुसने से पहले जो बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे थे उसके वायर भी निकाल दिया था आशंका यह भी जताई जा रही है कि यह बदमाश इस परिवार को पहले से जानते थे और रात में ही यहां पहुंचे थे जो उनकी साजिश का हिस्सा रहा हो और सुबह उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

ADVERTISEMENT

पश्चिमी दिल्ली में ट्रिपल मर्डर के मामले में डीसीपी घनश्याम बंसल ने मीडिया को जानकारी दी है कि उन्हें सुबह कॉल मिली थी तकरीबन 9:15 बजे के आसपास मिली थी। पहले कॉल मिली थी चोरी की। जब मौके पर पहुंचे तो पुलिस को वहां पर तीन डेड बॉडी मिलीं। डीसीपी ने कहा कि जल्दी से इस केस को वर्कआउट कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार परिवार का कपड़े और प्रॉपर्टी का काम था और साल भर पहले यह विकासपुरी के बुडैल्ला इलाके से इस इलाके में रहने आए थे। मृतक समीर की बहन जो गाजियाबाद में रहती हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT