Delhi Crime: दिल्ली में जाली पासपोर्ट-वीज़ा रैकेट का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े तार

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

Delhi Crime News: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पुलिस ने एक जाली पासपोर्ट (Fake Passport) और वीजा (Visa) रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों (Accused) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 325 भारतीय पासपोर्ट, कैनाडा, अमरीका, सिंगापुर समेत 175 देशों के जाली वीज़ा बरामद किया है। इसके अलावा 1200 से ज्यादा जाली स्टैम्प जिसमे अलग अलग देशों के इमिग्रेशन के स्टैम्प भी शामिल हैं।

डीसीपी एयरपोर्ट तनु शर्मा ने बताया कि इस रैकेट कक मास्टरमाइंड जाकिर यूसुफ शेख़ है जिसने की मराठी भाषा की कई वेब सिरीज में पैसा लगा रखा है। पुलिस ने ज़ाकिर यूसुफ को मुम्बई से गिरफ्तार किया। इस रैकेट के बारे में पुलिस को तब पता लगा जब जून महीने में रवि रमेश भाई चौधरी नाम के एक शख्स को कुवैत ने डिपोर्ट कर दिया।

इमिग्रेशन अधिकारियों ने जब सारे दस्तावेज की जांच की तो पता लगा कि पासपोर्ट भी नकली था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की ली और जांच शुरू कर दी। पूछताछ में रवि रमेश ने पुलिस को तीन नाम बताए। एक जमील पिक्चरवाला, जाकिर और संजय का। जिसमे जाकिर यूसुफ शेख़ इस रैकेट का मास्टरमाइंड है।

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने इसे मुम्बई से गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब इनका सेटअप देखा तो डंग रही गई। मुम्बई में अपने सेटअप में ये आधे घंटे के अंदर किसी भी देश का पासपोर्ट बनाकर उसमें फेक वीज़ा भी लगा देते थे। इन लोगों एक ऐसी मशीन ले रखी थी जिसकी मदद से ये किसी भी देश के स्टैम्प को तुरंत बना देते थे।

डीसीपी एयरपोर्ट तनु शर्मा ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। इसमे मास्टर माइंड जाकिर, संजय और इम्तियाज शामिल है। पुलिस के मुताबिक इनके तार दिल्ली गुजरात और पंजाब में भी फैले हुए है। ये लोगो से 60 से 70 लाख तक वसूल लेते थे। हालांकि इस गैंग के जरिये कोई गैंगस्टर और आतंकी संगठन बाहर भागने में सफल हुआ या नहीं ये अभी साफ नही है।

ADVERTISEMENT

325 पासपोर्ट, कैनाडा, अमरीका और सिंगापुर समेत कई देशों के 175 वीज़ा, अलग अलग देशों के 1200 से ज्यादा जाली स्टैम्प, 11 अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट, 75 पासपोर्ट के जैकेट, 17 आधार कार्ड, 12 कलर प्रिंटर, जाली भारतीय पासपोर्ट बनाने के लिए डाई, युवी मशीन और बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT