CBI Raided Delhi Education Minister house: 'सीबीआई आई है, उनका स्वागत है...' मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड पर ट्वीट

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

CBI Raided Delhi Education Minister house: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के TWEET किया। उन्होंने कहा, 'सीबीआई आई है, उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है, इसीलिए हमारा देश अभी तक नंबर 1 नहीं बन पाया। देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता।'

मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का जिक्र करते हुए लिखा कि ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं, इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा ताकि काम रोके जा सकें। हम दोनों पर झूठे आरोप हैं और सच कोर्ट में सामने आएगा।

उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा है। केजरीवाल ने अमेरिका के न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार में दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तारीफ का जिक्र करते हुए लिखा, "जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार NYT के फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी। CBI का स्वागत है। पूरा cooperate करेंगे। पहले भी कई जांच/रेड हुईं, कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा।'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके साथ ही केजरीवाल ने तुरंत दूसरा ट्वीट किया, "दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है। इसे ये रोकना चाहते हैं, इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियों पर रेड और गिरफ़्तारी। 75 सालों में जिसने भी अच्छे काम की कोशिश की, उसे रोका गया, इसीलिए भारत पीछे रह गया। दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे।''

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मनीष सिसोदिया का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है। मान ने लिखा, "मनीष सिसोदिया आजाद भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं। आज US के सबसे बड़े अखबार NYT ने फ्रंट पेज पर उनकी फोटो छापी और आज ही मोदी जी ने उनके घर CBI भेज दी। ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा।"

ADVERTISEMENT

कपिल मिश्रा बोले - दिल्ली को लूटने वालों को जेल जाना ही पड़ेगा

ADVERTISEMENT

वहीं इस मामले में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, 'सत्येंद्र जैन का करप्शन पकड़ा जा चुका है, अब सिसोदिया के घोटाले जनता के सामने आ रहे हैं। शराब के ठेकों के नाम पर करोड़ों रुपये की लूट का मामला सिर्फ शुरुआत है। केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है। दिल्ली को लूटने वालों को जेल जाना ही पड़ेगा।'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT