UP Noida news: पुलिस ने चीनी व्यक्ति के प्रमुख भारतीय सहयोगी समेत 4 को दिल्ली से गिरफ्तार किया

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

Up noida spy Chinese case: वर्ष 2020 से भारत में अवैध रूप से रह रहे चीन के एक नागरिक की गिरफ्तारी की जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में रवि नटवरलाल शामिल है जिसे 13 जून को हरियाणा के गुरुग्राम के एक होटल से उसकी भारतीय मित्र पेटेख्रीनुओ के साथ गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों ने कहा, इस बीच उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में तीन पुलिस कर्मियों को कथित तौर पर ज़ू फी से जुड़े मामले की जांच में उनकी भूमिका और ग्रेटर नोएडा के घरबारा गांव में स्थित एक अवैध लक्जरी क्लब के संचालन के कारण हटा दिया गया था।

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ''इस मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान रवि नटवरलाल, पुष्पेंद्र, प्रदीप और एलन के रूप में हुई है। ये सभी दिल्ली के गौतम नगर इलाके से थे।''

अधिकारी ने कहा कि तीनों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है, जिसकी निगरानी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) विशाल पांडे कर रहे हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT