नवी मुंबई में ड्रग्स तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 11 नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार, दो करोड़ की कोकीन बरामद

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के ठाणे जिले की पुलिस ने नवी मुंबई में मादक पदार्थ तस्करी गिरोह में शामिल होने के आरोप में नाइजीरिया के 11 नागरिकों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 1.61 करोड़ रुपये की कीमत की कोकीन और अन्य मादक पदार्थ जब्त किए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

तस्करी के आरोप में 11 नाइजीरियाई गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को हुई छापेमारी के बाद यह गिरफ्तारी की गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘यह खुफिया सूचना मिली थी कि नवी मुंबई के वाशी के कोपरीगांव में रह रहे कुछ नाइजीरियाई नागरिक मादक पदार्थ तस्करी गिरोह में शामिल हैं, जिसके बाद पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ की एक टीम ने शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे के बीच एक फ्लैट पर छापा मारा।

मादक पदार्थ की तस्करी

छापेमारी के दौरान वहां से मादक पदार्थ जब्त किए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान नाइजीरिया के 11 नागरिकों को पकड़ा गया और शनिवार सुबह उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की उम्र 30 से 50 वर्ष के बीच है। उन्होंने कहा, ‘‘जब्त किए गए मादक पदार्थ में अधिकांश कोकीन है।

ADVERTISEMENT

आरोपियों की उम्र 30 से 50 वर्ष के बीच 

मादक पदार्थ की कुल कीमत 1,61,00,000 रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से करीब 25 लाख रुपये की कीमत के मोबाइल फोन और अन्य उपकरण भी जब्त किये गये। अधिकारी ने कहा कि स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT