Shocking Video: मुंबई के स्विमिंग पूल में घुसा मगरमच्छ, मचा हड़कंप, देखिए वीडियो

ADVERTISEMENT

Shocking Video Crocodile: दरअसल मगरमच्छ का बच्चा महात्मा गांधी स्विमिंग पूल, वीर सावरकर मार्ग में मिला। ये स्विमिंग पूल शिवाजी पार्क के सामने मौजूद है।

social share
google news

मुंबई से सौरभ वक्तानिया की रिपोर्ट

Shocking Video Crocodile: मुंबई के दादर इलाके के एक स्विमिंग पूल में मगरमच्छ का बच्चा मिलने से सनसनी फैल गई। पहले तो लोेगों की समझ मे ये नही आया कि मगरमच्छ का क्या करें। कुछ लोगों की सलाह पर ये खबर वन विभाग को दी गई जिसके बाद मगरमच्छ के बच्चे को वन विभाग को सौंपने की प्रक्रिया पूरी की गई। 

स्विमिंग पूल में घुसा मगरमच्छ

दरअसल मगरमच्छ का बच्चा महात्मा गांधी स्विमिंग पूल, वीर सावरकर मार्ग में मिला। ये स्विमिंग पूल शिवाजी पार्क के सामने मौजूद है। मगरमच्छ पूल में होने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को अर्चना देशमुख, प्रबंधक, महात्मा गांधी स्विमिंग पूल ने दी। खबर मिलते ही वनाधिकारी साठे जो कि वनपाल हैं वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

मगरमच्छ को एक जार में रखा 

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने छोटे मगरमच्छ को एक जार में रखा और जंगल में ले गए। अब सवाल ये है कि आखिर एक स्विमिंग पूल में मगरमच्छ कहां से आ गया। अधिकारियों के मुताबिक बारिश के चलते मगरमच्छ का बच्चा तैरता तैरता स्विमिंग पूल में आ गया होगा। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜