रोमांटिक 'नॉवेल' की लेखिका ने लिखी अपने ही पति के 'मर्डर' की पूरी 'स्क्रिप्ट', ये थी ख़ास वजह
How to Murder Your Husband की लेखिका पर बीमा पॉलिसी के लिए पति को मारने का इल्ज़ाम, एक मिलियन डॉलर की पॉलिसी के लिए पति का सीना छलनी करने का आरोप, Oregon Romance Novelist Allegedly Killed Husband
ADVERTISEMENT
रोमांटिक नॉवेल राइटर ने लिखी पति के मर्डर की स्क्रिप्ट?
Latest Crime Story : अमेरिका की एक अदालत में इन दिनों एक बेहतरीन और दिलचस्प मुक़दमा चल रहा है। ये मुक़दमा क़त्ल का है। क़त्ल का इल्ज़ाम एक ऐसी लेखिका पर लगा है जिसकी पहचान रोमांटिक कहानियां और नॉवेल लिखने में महारत हासिल है। जिसकी पहचान ही रोमांस की है। मगर अदालत में जब ये मुकदमा शुरू हुआ तो जिस लेख के साथ वकील ने इल्ज़ामों को दलील के साथ पेश किया तो उसकी सफाई देने में शब्द कमज़ोर पड़ने लगे।
ये मुक़दमा चल रहा है 71 साल की नैन्सी क्रॉम्पटन ब्रोफी पर। इल्ज़ाम है कि नैन्सी ने अपने पति डेनियल ब्रोफी की गोली मारकर हत्या की। और ये वारदात हुई थी 2018 में। असल में डेनियल ब्रोफी की मौत हुई थी 2 जून 2018 को। डेनियल पोर्टलैंड के ओरेगॉन की एक शेफ़ थे और कल्नरी में काम करते थे लेकिन उस रोज उनकी लाश उनके एक दोस्त को किचन में पड़ी मिली थी। उन्हें दो गोली लगी हुई थीं एक पीठ पर और एक छाती पर। पुलिस की तफ़्तीश के मुताबिक ये दोनों गोलियां बेहद क़रीब से मारी गई थीं। 9 mm की गोली पहले पीठ में मारी गई और फिर बेहद क़रीब से उनके सीने पर गोली उतार दी गई।
ADVERTISEMENT
अदालत में झूठ बोलने का लगा है इल्ज़ाम
Latest Murder Story: गोली किसने मारी इसका पता अभी तक नहीं चल सका है अलबत्ता गोली गोली कब मारी गई, और उस गोली की वजह से डेनियल की मौत कितनी देर में हुई इसका पता तो ऑटोप्सी से चल चुका है। लेकिन इस मुकदमें में उस वक़्त दिलचस्प मोड़ आ गया जब वकील ने अपनी दलील के वक़्त नैन्सी के एक लेख का ज़िक्र किया, जिसकी शीर्षक था ‘HOW TO MURDER YOUR HUSBAND’।
ADVERTISEMENT
वकील ने बाक़ायदा इस लेख की एक कॉपी अदालत में पेश करते हुए लिखा कि इसमें नैन्सी में बड़े ही विस्तार से अपने पति को मारने के असली मकसद और तौर तरीक़े के बारे में खुलकर लिखा है। जिसे बाद में उन्होंने हक़ीक़त में अंजाम तक भी पहुँचाया।
ADVERTISEMENT
इस लेख के साथ साथ वकील ने अदालत में जो दस्तावेज रखे हैं उसके मुताबिक नैन्सी ने अदालत में झूठ बोला, और मौत की सच्चाई को छुपा रही हैं। असल में अपने बयान में नैन्सी ने दावा किया था कि जिस रोज ये घटना घटी उस रोज तो वो अपने ही घर पर थीं।
मर्डर का ये था मक़सद?
Murder Story USA:लेकिन प्रॉसीक्यूशन की जांच में ये बात सामने आई है कि जून 2018 में जिस वक़्त डेनियल की मौत हुई उस वक़्त नैन्सी क्रॉम्पटन ब्रोफी पोर्टलैंड में ही थी। लेकिन उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए लोगों को बरगलाने की कोशिश की थी। अपनी पोस्ट में नैन्सी ने लिखा था कि उनके पति की किसी ने हत्या कर दी और अब उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा है कि वो क्या करें।
वकील का दावा है कि असल में नैन्सी ने बड़े ही शातिर तरीक़े से और बड़ी प्लानिंग के बाद इस हत्या को अंजाम दिया। और हत्या के पीछे मक़सद का ज़िक्र करते हुए वकील ने दावा किया कि असल में डेनियल की एक बीमा पॉलिसी की रकम हड़पने की गरज से नैन्सी ने ये वारदात अंजाम दी। असल में नैन्सी के पति की एक मिलियन डॉलर की बीमा पॉलिसी थी। जिसमें नैन्सी नॉमिनी थीं। पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आई है कि आर्थिक तौर पर तंगहाली के बावजूद नैन्सी ने कभी भी अपने पति की बीमा पॉलिसी की किश्त को जमा करने में कोताही नहीं बरती। पुलिस की जांच का खुलासा यही है कि दोनों पति पत्नी महीने का ख़र्च बड़ी ही मुश्किल ने निकाल पा रहे थे। तमाम मुश्किलों के बावजूद 2017 में नैन्सी ने क़रीब 16 हज़ार डॉलर का बीमा प्रीमियम जमा किया था।
वकील के दावे के मुताबिक पुलिस ने इसी शक के आधार पर ही नैन्सी को गिरफ़्तार किया था। हालांकि बाद कोरोना की वजह से अदालत की कार्रवाई दो साल तक टलती रही। लेकिन नैन्सी पर दो साल पहले ही आरोप तय हो गए थे। अब जबकि कोरोना का दौर बीत चुका है और अदालतों में काम तेजी से निपटाए जा रहे हैं लिहाजा नैन्सी पर फिर से मुकदमे की कार्रवाई शुरू की गई है।
अदालत में जज की अहम टिप्पणी
Murder Story USA in Hindi: हालांकि जज ने अपनी टिप्पणी में ये बात ज़रूर कही है कि वकील ने दलील के तौर पर जिस लेख का हवाला दिया है वो बेहद पुराना लेख है लिहाजा ट्रायल के वक़्त इस लेख को सबूत और सुराग़ के तौर पर नहीं माना जाएगा। लेकिन बाकी दलीलों और सबूतों के आधार पर इस मुकदमें का फैसला होगा।
नैन्सी के ख़िलाफ़ पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज कर रखा है, ग़ैरक़ानूनी ढंग से हथियार को अपने पास रखने का। ये एक ऐसा सुराग़ भी है जो फिलहाल नैन्सी के ख़िलाफ़ जाता दिखाई दे रहा। ऐसा माना जा रहा है कि अगले हफ़्ते तक इस मुकदमें का फैसला आ सकता है।
ADVERTISEMENT