Delhi Crime: दिल्ली की सड़कों पर कार में लिव-इन पार्टनर की लाश लेकर घूमता रहा ब्वॉयफ्रेंड

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: दिल्ली की सड़कों पर कार में लिव-इन पार्टनर की लाश लेकर घूमता रहा ब्वॉयफ्रेंड
social share
google news

Delhi Crime News: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके में अचानक जुलेखा नाम की एक महिला गायब (Missing) हो गई। शक जताया गया कि ओमप्रकाश नाम के आदमी ने उसका अपहरण (Kidnap) किया है क्योंकि ओमप्रकाश का महिला के घर आना जाना था।

पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला चौंकाने वाला निकला 26 जून 2022 को तीन लोग सीसीटीवी में काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में एक महिला को ले जाते हुए दिखाई दिए। तस्वीरों में महिला बेहोश नजर आ रही थी।

सीसीटीवी में पहचान हुई तो पता चला एक शख्स ओमप्रकाश और दूसरा राजकुमार है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की जिसके बाद ओमप्रकाश और राजकुमार को दिल्ली के सीमापूरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ओमप्रकाश ने खुलासा किया कि वह जुलेखा खान के साथ लिव इन रिलेशनशिप में था।

ADVERTISEMENT

घटना वाले दिन ओमप्रकाश और जुलेखा के बीच एक महिला पड़ोसी के पैसे ट्रांसफर करने में एक छोटे से मुद्दे को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद ओमप्रकाश ने जुलेखा का गला घोट कर उसका कत्ल कर दिया और मौके से फरार हो गया।

अगले दिन ओमप्रकाश अपने भाई राजकुमार और एक और दोस्त संजय के साथ आया और जुलेखा की लाश को ठिकाने लगाने के कार में रखा और ग्रेटर नोएडा की तरफ चल पड़े।

ADVERTISEMENT

तीनों ने गौतमबुध नगर के दनकोर इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन के पास जुलेखा की लाश को फेंक दिया और फरार हो गए। नोएडा पुलिस ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के बाद उसका दाह संस्कार भी कर दिया था।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने ओमप्रकाश की निशानदेही पर लाश को डम्प करने वाली कार बरामद कर ली है। तीसरे आरोपी संजय को भी संगम विहार से गिरफ्तार किया गया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜