नशे में दो शराबियों ने रास्ते में मिले अधजले करैत सांप को ही काट खाया, फिर क्या हुआ? जानें

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

नशे में धुत लोगों के तरह-तरह के कारनामे आपने सुने होंगे. लेकिन इन दो शराबियों की हरकत जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल, इन दो शराबियों ने अधजले सांप को ना सिर्फ दांत से काटा बल्कि उसे शराब के साथ चखने की तरह समझकर खा भी गए.

लेकिन थोड़ी देर बाद ही सांप के जहर का असर हुआ तब दोनों की हालत खराब हो गई. कुछ देर बाद दोनों बेहोश हो गए. इन दोनों को आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक दिन बाद पूरी तरह से होश आया तब इन्हें पूरे मामले की जानकारी हुई.

छत्तीसगढ़ के कोरबा का है मामला

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के इंदिरानगर का है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में अक्सर सांप निकलते रहते हैं. 5 सितंबर की रात में यहां के एक शख्स के घर में विषैला करैत सांप घुस गया था. करैत भारत के सबसे विषैलों सांपों में से एक है.

इसे देखते ही कुछ लोगों ने मिलकर उसे मार दिया. इसके बाद उसे कुछ दूरी पर कागज और अन्य सामान के साथ आग लगाकर जलाने के लिए छोड़ दिया था. आग कम जलने की वजह से वो सांप अधजला ही रह गया था.

ADVERTISEMENT

उसी दौरान इंदिरानगर की पुरानी बस्ती वॉर्ड नंबर-4 के मोहल्ले में रहने वाले हितेंद्र आनंद व राजू जांगड़े वहां से नशे में धुत होकर निकल रहे थे. दोनों ने अधजले सांप को देखा. अक्सर उस इलाके में सांपों को देखे जाने की वजह से इन लोगों ने सांप को सबक सिखाने की ठान ली.

ADVERTISEMENT

दोनों को पुलिस को बयान दिया है कि नशे में होने की वजह से उन्होंने सांप को गुस्से में काटने का मन बना लिया और सोचा कि इन्हें काटकर मार देने से ये किसी को डंसेगा नहीं.

कौन ज़हरीला : सांप ने एक शख्स को काटा, तो गुस्से में उसने सांप को काट लिया, सांप मर गया इंसान है ज़िंदा

नशे में सांप के सिर को ही चबा लिया

इसके बाद पहले नशे में धुत एक युवक ने सांप को तेजी से पकड़ लिया और देखते ही देखते उसका सिर चबा गया. अपने साथी को जब खाते हुए देखा तो दूसरे युवक ने भी उसके हाथ से छीन लिया और खुद चबाने लगा.

थोड़ा खाने के बाद ही इन्हें कुछ अजीब लगा तब दोनों ने उसे फेंक दिया और जाने लगे. लेकिन कुछ देर बाद जब जहर का असर होने लगा तब दोनों की तबीयत बिगड़ गई और अचानक दोनों गिर गए. दोनों को उल्टी होने लगी.

इस बात की जानकारी होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी और एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां कई घंटे के इलाज के बाद दोनों की हालत सामान्य हुई.

मरने के बाद भी सांप का फन 90 मिनट तक रहता है जिंदा

सांप को मारने या काटने के बाद भी उसका फन वाला हिस्सा 90 मिनट तक जीवित रहता है. कैरोलिना यूनिवर्सिटी के सर्प विशेषज्ञ सेन पुश के मुताबिक, सांप का फन कट जाए या सांप मर जाए तो भी वो 90 मिनट तक जीवित रहता है. इस दौरान अगर कोई उसे खाए तो भी जहर का असर उतना ही रहता है जितना उसके जिंदा रहते हुए होता है.

बहन से सांप को राखी बंधवाई, बदले में सांप ने भाई को डसकर दिया 'मौत का गिफ्ट'सर धड़ से अलग होने के 20 मिनट बाद सांप ने अपने क़ातिल को काटा! क़ातिल की मौत

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT