Madhya Pradesh Crime: भौंक रहा था पिल्ला तो शख्स ने कैंची से काट डाले उसके कान, दर्ज हुई FIR

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

Madhya Pradesh Crime: मध्य-प्रदेश के इंदौर (Indore) में एक सिरफिरे शख्स ने एक पिल्ले के दोनों कान को काट डाला (Man Chopped Puppy Ears). खून से लथपथ पप्पी दर्द से परेशान इधर-उधर भागता रहा. छोटे से पिल्ले को इस दर्द को झेलना पड़ा सिर्फ इस वजह से कि उस आरोपी को पिल्ले की आवाज से परेशानी हो रही थी. आरोपी ने कैंची की मदद ले पप्पी का कान काटा जिससे टप-टप करके खून टपकता रहा था.

दर्द से तड़प कर बेहोश हो गया पप्पी

इस बात की सूचना पीपुल्स फॉर एनिमल (People For Animals) को की गई. संस्था की अध्यक्ष प्रियांशु जैन ने मौके पर पहुंच कर पहने उस खून टपक रहे पिल्ले का इलाज करवाया. इसके बाद थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. कैंची से कान काट देने पर उस छोटे से पिल्ले को काफी दर्द झेलना पड़ा जिसकी वजह से वो बेहोश हो गया.

पशू क्रुरता अधिनियम के तहत केस दर्ज

पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था की अध्यक्ष पिल्ले को लेकर थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ पशू क्रुरता अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाया. शिकायत दर्ज होने पर मारुति पैलेस में रहने वाले पप्पू साहू के खिलाफ केस दर्ज किया गया. अध्यक्ष प्रियांशु जैन के फोन पर सूचना मिली थी कि सड़क पर खेल रहे पिल्ले के साथ पप्पू नाम के शख्स ने उसके दोनों कान काट दिए हैं. खून से लथपथ पप्पी इलाके में घूम रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए आदेश

ये मामला राजधानी भोपाल तक पहुंच गया, जहां गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बहुत पीड़ादायक बताया है और कहा कि ये सब जानबूझकर किया गया है. इस मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसमे ये निर्देश दिए गएं हैं कि अब आरोपी ही पिल्ले की देखभाल करेगा उसका ध्यान रखेगा. लेकिन आरोपी की हरकत की वजह से प्रियांशु जैन का कहना है कि वो आरोपी को पप्पी नहीं देंगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT