अंबाला में लखीमपुर जैसी घटना का दावा : सांसद की गाड़ी से किसान को टक्कर मारने का आरोप, किसानों ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

Ambala News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जैसी ही एक घटना हरियाणा के अंबाला में सामने आई है. बताया जा रहा है कि अंबाला जिले के नारायणगढ़ में बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी के काफिले की गाड़ी के सामने कुछ किसान काले झंडे दिखा रहे थे. उसी दौरान काफिले में शामिल एक गाड़ी ने किसानों को टक्कर मार दी. इसमें एक किसान भवनप्रीत घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस घटना की जानकारी होने पर काफी संख्या में किसान घटनास्थल पर एकत्र हो गए और विरोध करना शुरू कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

किसानों का आरोप है कि हत्या के इरादे से टक्कर मारी गई थी. बताया जा रहा है कि नारायणगढ़ में हुए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद नायब सिंह सैनी आए थे. इस बारे में सूचना मिलने पर किसान विरोध करने के लिए पहुंच गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

'सुधर जाओ, नहीं तो सामना करो, नहीं तो... हम आपको सुधार देंगे, 2 मिनट लगेगा' मंत्री के इसी बयान पर हुआ बवाल, जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बाद सैनी अपने काफिले के साथ निकले तो विरोध करते हुए कई किसान सड़क पर आ गए. तभी सांसद के काफिले की एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. किसानों का दावा है कि टक्कर मारने वाली इनोवा गाड़ी सांसद नायब सिंह सैनी के नाम पर रजिस्टर्ड है. इस घटना के बाद किसानों ने नारायणगढ़ थाने में आकर सांसद और उनके ड्राइवर राजीव के खिलाफ शिकायत दी.

पुलिस का कहना है कि घायल की हालत खतरे से बाहर है. वहीं, किसानों ने पुलिस के सामने कहा कि 10 अक्टूबर तक अगर कार्रवाई नहीं हुई तो थाने का घेराव किया जाएगा. किसानों का आरोप है कि उनके साथी को जानबूझकर टक्कर मारी गई थी.

ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पीड़ित परिवारों से मिलेंगे अखिलेश यादवमां और दो बेटियों का दर्दनाक क़त्ल, टूटी चूड़ियों और सुसाइड नोट ने ऐसे दिया क़ातिल का सुराग़4 दिन तक 2 बच्चों के साथ समुद्र में तैरती रही मां,बच्चों को ज़िंदा रखने के लिए खुद का यूरीन पी बच्चों को पिलाया दूध

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT