डीजीपी असम का दावा, तीस दिन में नेस्तानाबूत कर दिए जाएंगे नकली नोट व नकली सोने की तस्करी गैंग

TANSEEM HAIDER

20 May 2023 (अपडेटेड: May 20 2023 7:30 PM)

Assam Big News: असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने शनिवार को कहा कि नकली सोने और नकली नोट की तस्करी में शामिल रैकेट एक महीने के भीतर ''खत्म'' कर दिए जाएंगे।

तीस दिन में नेस्तानाबूत कर दिए जाएंगे नकली नोट व नकली सोने की तस्करी रैकेट

तीस दिन में नेस्तानाबूत कर दिए जाएंगे नकली नोट व नकली सोने की तस्करी रैकेट

follow google news

Assam Big News: असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने शनिवार को कहा कि नकली सोने और नकली नोट की तस्करी में शामिल रैकेट एक महीने के भीतर ''खत्म'' कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे रैकेट पर नकेल कसने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

सिंह ने कहा, 'हम नकली भारतीय नोट और नकली सोने के प्रसार में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। मैंने इनके खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाने का निर्देश पहले ही दे दिया है।'

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा, 'हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अगले 30 दिन में असम में ये कारोबार खत्म हो जाएं।' सिंह ने कहा कि इस तरह के रैकेट में शामिल 71 संदिग्धों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से नकदी और नकली सोने की छड़ें जब्त की गईं।

उन्होंने कहा कि ऐसे रैकेट में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए इन आरोपियों के मोबाइल फोन रिकॉर्ड का विश्लेषण किया जा रहा है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp