Turkey earthquake: तुर्की के इस शहर में दफनाए गए 5 हजार शव! बनाया नया कब्रिस्तान

ADVERTISEMENT

 Turkey earthquake
Turkey earthquake
social share
google news

गौरव सावंत की रिपोर्ट

Turkey earthquake: तुर्की के कहरामनमारस शहर में एक साथ पांच हजार शव दफनाए गए। इतना ही नहीं इन लाशों को दफनाने के लिए यहां मौजूद जंगल के एक हिस्से को काटकर कब्रिस्तान बनाया गया। भूकंप से अब तक तुर्की और सीरिया में 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

कब्रिस्तान बनाने के लिए जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां अभी भी मलबा हटाने का काम जारी है। लाशों के निकलने का क्रम भी जारी है। मलबा हटाने में अभी कुछ दिन और लग सकते हैं। लिहाजा मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है। 

तुर्की और सीरिया की मदद के लिए कई देश आगे आए हैं। भारत की मेडिकल टीमों के साथ ही NDRF की टीमें भी तुर्की पहुंच गई है। वर्ल्ड बैंक ने तुर्की को 1.78 बिलियन डॉलर देने का ऐलान किया है। अमेरिका ने तुर्की और सीरिया की मदद के लिए 85 मिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की है। इसके कई और देशों ने तुर्की की मदद की है। 

    यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT