Video: सरेआम 22 साल की छात्रा पर लुटेरे ने मारा झपट्टा, बहादुर लड़की लुटेरे से भिड़ गई, बाइक से कई मीटर तक घसीटा, देखिए वीडियो

ADVERTISEMENT

shocking Videos: बदमाश लड़की को बेरहमी से सड़क पर घसीटता हुआ उसे ले गया, लड़की की बहादुरी के चलते जब लूट को अंजाम नहीं दे सका तो मौके से फरार हो गया।

social share
google news

जयपुर से विशाल शर्मा की रिपोर्ट

Jaipur Video: जयपुर में एक बीएड की छात्रा स्कूल में लेक्चर देकर वापस घर लौट रही थी और रास्ते में बाइक सवार बदमाश ने उससे लूटपाट करने की कोशिश की। छात्रा ने लुटेरे पर उल्टा पलटवार किया तो बदमाश लड़की को बेरहमी से सड़क पर घसीटता हुआ उसे ले गया। लड़की की बहादुरी के चलते जब लूट को अंजाम नहीं दे सका तो बदमाश मौके से फरार हो गया। 

22 साल की लड़की की बहादुरी देखिए

घायल पीड़िता ने तुरंत खुद को संभालकर 100 नंबर पर हेल्प मांगी लेकिन फिर भी पुलिस नहीं पहुंची। दरअसल घटना बीते 26 जनवरी की है, जब लक्ष्मीनगर विस्तार की रहने वाली 22 वर्षीय प्रिया बकोलिया चाँदाबाड़ी में उच्च माध्यमिक स्कुल में लेक्चर देकर घर लौट रही थी। स्कुल से वेदजी के चौराहे के बाद वह पैदल घर की तरफ निकल पड़ी।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

50 फीट तक बाइक से घसीटता रहा 

रास्ते में पहले से घात लगाए बाइक सवार ने प्रिया का पर्स छीनने का प्रयास किया लेकिन प्रिया ने पर्स नहीं छोड़ा तो बदमाश उसे 50 फीट तक बाइक से घसीटता रहा लेकिन प्रिया ने आखिरी दम तक पर्स नहीं छोड़ा। घटना में प्रिया के हाथ और पैर में चोट आई है। वारदात की सूचना पुलिस को दी उसके बावजूद भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से कतराती रही। वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जाकर रविवार देर शाम तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜