मां की ममता से हारी मौत, 25 सेकेंड तक ट्रेन पटरी पर 2 बच्चों संग मां दुबकी रही, मौत छूकर निकल गई, ऐसा Video कभी नहीं देखा होगा

ADVERTISEMENT

Barh railway station video : मौत के सामने मां की ममता जीती. बिहार के बाढ़ रेलवे स्टेशन से सामने आया वीडियो. मां अपने दो बच्चों को सीने से चिपकाए रही. ट्रेन गुजरती रही. बच गई ऐसे तीन जिंदगियां.

social share
google news

Bihar Barh Video : मौत के मुंह से जिंदा बचने का शायद ही किसी ने अपनी जिंदगी में ऐसा वीडियो देखा होगा. सैकड़ों टन की ट्रेन. पटरी के ठीक पास में पड़ी महिला और उसकी गोद में दो मासूम बच्चे. 20 सेकेंड तक पटरी पर रफ्तार से ट्रेन निकलती है और मौत की कगार पर थी एक या दो नहीं, बल्कि 3 जिंदगियां. 3 जिंदगियों के सामने मौत खड़ी थी. और दूसरी तरफ मां. उधर ट्रेन की रफ्तार थी. तो इधर मां की ममता. करीब 25 सेकेंड तक जिंदगी और मौत में लड़ाई हुई. सैकड़ों की तादाद में वहां लोग खड़े थे. 

लेकिन उस हालात में इन तीन जिंदगी को बचाना तो दूर किसी की हिम्मत भी नहीं थी इनके करीब जाने की. वाकई कोई भी होता तो शायद ही इन्हें बचाने की हिम्मत कर पाता. लेकिन वो हिम्मत उस मां में थी. वो हिम्मत उस मां की ममता में थी. सामने मौत खड़ी थी. और इधर मां की ममता थी. आखिर में मां की ममता की जीत हुई. इसे देख वहां मौजूद सैकड़ों लोग तालियां बजाकर उनका स्वागत करते हैं. सबकी जुबां पर यही होता है ...ये होती है मां...

Bihar Barh Viral Video : मां की ममता के सामने मौत हारी

मार्मिक वीडियो बिहार के बाढ़ रेलवे स्टेशन का

Viral Video : ये बेहद चौंकाने और मार्मिक वीडियो बिहार के बाढ़ रेलवे स्टेशन का है. पटना से सटे दानापुर रेलवे मंडल में बाढ़ रेलवे स्टेशन आता है. संवाददाता धर्मेंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, बेगुसराय के रहने वाला एक परिवार दिल्ली जाने के लिए बाढ़ स्टेशन पहुंचा था. उसी समय भागलपुर से दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन 23 दिसंबर की शाम बाढ़ स्टेशन पर जैसे ही पहुंची तभी ट्रेन मे भारी भीड़ सवार होने लगी.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

काफी भीड़ की वजह से ट्रेन में चढ़ने के दौरान ये महिला अपने दो बच्चों को गोद में लेकर ट्रेन में चढ़ रही थी. उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और प्लैटफॉर्म के नीचे पटरी पर गिर गई. वो निकलने की कोशिश करती तब तक ट्रेन चलने लगी. ऐसे में वो महिला दोनों बच्चों को अपने दोनों हाथों से नीचे पटरी के ठीक पास में दबाकर ऊपर से खुद दुबक गई. आप वीडियो और तस्वीरों में देख सकते हैं. दोनों बच्चों को ये महिला अपने सीने से लगाए थी. अब तेज रफ्तार में वो ट्रेन पटरी से गुजरती है. उधर लोग प्लैटफॉर्म पर खड़े होकर जिंदगी बचाने की दुहाई करने लगे. काफी लोग वीडियो बनाने लगे. लेकिन जब ट्रेन गुजर गई तो देखा कि महिला सही सलमात है और दोनों बच्चे भी. महिला बेहद सदमे में थी. जैसे ही ट्रेन निकली लोगों ने तालियां बजाई और तुरंत उसे प्लैटफॉर्म पर ले गए. ये देखकर लोगों ने काफी खुशी जताई. (Input : धर्मेंद्र)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜