Afghanistan-Taliban Crisis : आतंकी संगठन है तालिबान, FACEBOOK, INSTAGRAM और WHATSAPP पर बैन : फेसबुक प्रवक्ता
Afghanistan Taliban Crisis: Taliban is Terrorist organization, banned FACEBOOK, INSTAGRAM and WHATSAPP: Facebook spokesperson Taliban latest news
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया फेसबुक (Facebook) ने तालिबान को बैन कर दिया है. फेसबुक के प्लैटफॉर्म पर तालिबान की तरफ से जारी किसी मैसेज को पोस्ट नहीं किया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि तालिबान को फेसबुक प्रवक्ता ने अमेरिकी कानून का हवाला देते हुए एक आतंकी संगठन करार दिया है.
फेसबुक प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि तालिबान के आतंकी संगठन है इसलिए फेसबुक पर उसे कोई सर्विस नहीं मिलेगी. इसके अलावा, फेसबुक के इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर भी तालिबानी सदस्यों को बैन किया जाएगा.
फेसबुक की तरफ से जारी बयान में ये कहा गया है कि हमारी नीतियों के मुताबिक आतंकी संगठन को किसी भी कीमत पर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर जगह नहीं दी सकती है. ऐसे में तालिबान या इससे जुड़े किसी भी अकाउंट, पोस्ट या फिर किसी भी तरह के वीडियो या मैसेज को फेसबुक पर दिखाया नहीं जाएगा. तालिबान नाम से जुड़े किसी भी अकाउंट ऑटोमेटिक ब्लॉक कर दिए जाएंगे.
ADVERTISEMENT
The Taliban are sanctioned as a terrorist organization under US law & we've banned them from our services under our Dangerous Organisation Policies.This means we remove accounts maintained by/on behalf of the Taliban& ban their praise,support,&representation: Facebook Spox to ANI
— ANI (@ANI) August 17, 2021
फेसबुक ऐसे करेगा तालिबानियों की पहचान
तालिबानी संगठन के मैसेज की फेसबुक कैसे करेगा पहचान, इस सवाल के जवाब में फेसबुक प्रवक्ता ने बताया कि इसके लिए एक टीम बनाई गई है. इस टीम में अफ़ग़ानिस्तान मामलों के एक्सपर्ट शामिल हैं. उन लोगों को स्थानीय भाषा पश्तो और डारी की जानकारी है. ऐसे में अगर कोई तालिबानी समर्थित कोई पोस्ट करता है या फिर वीडियो जारी करता है तो तुरंत उसकी जानकारी मिल जाएगी. जिसके आधार पर उसे बैन कर दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर भी बैन
ADVERTISEMENT
फेसबुक प्रवक्ता ने ये भी बताया कि तालिबान संगठन के लिए ये नियम हमारे सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लागू होगा. जिसमें वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम भी शामिल है. यानी फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर भी तालिबान का कोई मैसेज जारी होगा तो उसकी पहचान कर तुरंत उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा. हालांकि, अभी पता चला है कि तालिबानी वॉट्सऐप का प्रयोग काफी कर रहे हैं
ADVERTISEMENT