रामदेव के पंतजलि गुरूकुल में साध्वी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में है एक शख़्स का जिक्र

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

उत्तराखंड के हरिद्वार में वैदिक कन्या गुरुकुल में एक साध्वी ने छत से कूदकर जान दे दी.
वैदिक कन्या गुरुकुल पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित गुरुकुल है.
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की 24 साल की साध्वी देवआज्ञा यहाँ पर 2018 से पढ़ा रही थी और खुद एम.ऐ फाइनल में पढ़ रही थी.


साध्वी देवआज्ञा 2015 से गुरुकुल में रह रही थी उन्होनें 2018 में ही संन्यास दीक्षा ली थी.
रविवार सुबह 11 बजे जब साधवी गुरुकुल की पाँचवीं मंजिल से कूदकर नीचें गिरी तो गुरुकुल में हड़कंप मच गया.


साध्वी के नीचे गिरते ही गुरुकुल के कर्मचारी उसे उठाकर पास के भूमानंद अस्पताल लेकर पहुंचे,जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सुसाइड नोट में क्या लिखा है?

पुलिस के मुताबिक 7 पैज के सुसाइड नोट में ज्यादातर धार्मिक बातें लिखीं हैं.
पुलिस ने सुसाइड नोट के बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया है.

ADVERTISEMENT

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साधवी ने सुसाइड नोट में लिखा है कि
“अपने मन की बात किसे कहूं, मैंने कोई गलत काम नहीं किया है. खुद को सांसारिक जीवन के योग्य नहीं मानती हूं, इसीलिए संन्यास में ही अपना जीवन समाप्त करते हुए योग में ही मुक्ति लेना चाहती हूं”.

मीडिया रिपोर्ट में बताया कि साधवी ने सुसाइड नोट में अपने स्वामी, आचार्य, गुरुदेव, माता-पिता और भाई को प्रणाम भी किया है.

ADVERTISEMENT

आश्रम का पक्ष

आश्रम के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने
पतंजलि आश्रम की साध्वी बहन देवआज्ञा जी के आकस्मिक निधन से पूरा पतंजलि परिवार शोक में है. इस संबंध में हमने सभी सबूत स्थानीय पुलिस को सौंप दिए हैं. पुलिस उसकी तत्परता से जांच कर रही है.


यह जानकारी उन्होनें अपने ट्वीटर हैंडल से दी.

NOTE: ये ख़बर CRIME TAK के लिए इंटर्नशिप कर रहे नवीन कौशिक ने लिखी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT