पुजारी का कमरा और उसमें से मिली... पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

तनसीम हैदर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था पीपल फार एनीमल के सदस्यों और लोनी के थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने मंगलवार को दौलत नगर कालोनी स्थित शिव धाम मंदिर में छापा मारकर एक मंदिर के पुजारी के कमरे से चिंकारा हिरण की एक खाल बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पूरा मामला जानिए

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले की सूचना थाना ट्रानिका सिटी पुलिस को एक पशुओं से जुड़ी पीपल फ़ॉर एनिमल द्वारा दी गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के दौलत नगर कालोनी स्थित शिव धाम मंदिर में छापा मारा। वहां पुजारी के कमरे से चिंकारा की खाल मिली। पुजारी दामोदर शास्त्री से पूछताछ की गई तो वो कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सका। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मूलरूप से गांव सेनवा शेरगढ़ मथुरा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह करीब आठ साल से मंदिर में रहकर पूजा-अर्चना कर रहा है। पीएफए पदाधिकारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि

वो कब से इस धंधे में लिप्त था ?

ADVERTISEMENT

कितने लोगों को इससे पहले खाल बेच चुका है ?

ADVERTISEMENT

उसके इस नेटवर्क में कितने लोग है ?

कहां से उसे खाल बेचने का आइडिया आया था ?

बहरहाल, जांच जारी है।

ब्याज के तौर पर 2 हजार नहीं चुकाए तो कर दी हत्या, दिल्ली के छावला इलाके की घटना दिल्ली में विदेशी महिला से गैंग रेप ! पुलिस ने दर्ज किया मामला

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT