आगरा मे अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या, पति ने थाने में किया सरेंडर

UP Agra Wife Murder: आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र के के नगला हवेली में एक पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

29 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 29 2023 8:50 PM)

follow google news

UP Agra Wife Murder: आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र के के नगला हवेली में एक पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शिशुपाल अपनी पत्नी दीपमाला के साथ रहता था और सोमवार की रात को उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और मकान में ताला लगाकर अलीगढ़ चला गया था।

हत्या कर लाश को कमरे में बंद किया

उसने बताया कि आज दोपहर को शिशुपाल थाना पहुंचा और पत्नी की हत्या की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार दीपमाला बाईपास स्थित एक मॉल में नौकरी करती थी। सूत्रों ने बताया कि अन्य युवक से दोस्ती के शक में पति ने पत्नी की हत्या को अंजाम दिया।

पति ने थाने में किया सरेंडर 

न्यू आगरा थाना के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पीड़िता के मायके वालों की तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। पुलिस की टीमें हत्या के असल कारणों का पता लगाने में जुटी हैं। 

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp