...जब बच्चा छत पर अटका रहा और लोगों की सांसें भी!

Chennai Toddler Viral Video:  चेन्नई में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है।

CrimeTak

29 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 29 2024 6:37 PM)

follow google news

Chennai Toddler Viral Video: चेन्नई में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो ने सबको सन्न कर दिया। यहां प्लास्टिक शीट से ढकी एक छत के कोने पर एक छोटा बच्चा अटका गया। फिर क्या, सबकी सांसें अटक गई। काफी देर तक ये बच्चा अटका रहा। इस दौरान दो से तीन लोग बच्चे को बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन बच्चा एक कोने पर अटका रहा।

कई मिनटों तक ये सिलसिला चलता रहा। इस दौरान कुछ लोग नीचे चादर लेकर खडे़ हो गए ताकि अगर बच्चा गिरे तो वो जमीन पर न गिरे। गनीमत रही कि इस दौरान बच्चा नीचे नहीं गिरा। एक व्यक्ति ने छत से किसी तरह बच्चे को नीचे उतार लिया। 

यह घटना चेन्नई के अवाडी में एक अपार्टमेंट परिसर में हुई, जहां बच्चा छत पर गिर गया था। वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति बच्चे को बचाने के लिए दो-तीन लोगों की मदद से बालकनी की रेलिंग पर खड़ा है। हालांकि काफी देर के बाद एक शख्स बच्चे को छत से उतारने में कामयाब रहा। बच्चा दरअसल, छत के कोने तक पहुंच गया था। समय रहते लोगों की नजर बच्चे पर पड़ गई और बच्चे को बचा लिया गया। 

    follow google newsfollow whatsapp