Punjab Crime: जालंधर नर्स हॉस्टल में नर्सों पर कातिलाना हमला, एक नर्स की हत्या, एक घायल

TANSEEM HAIDER

25 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)

Jalandhar Nurse Murder: पंजाब के जालंधर शहर के एक निजी अस्पताल के नर्सिंग हॉस्टल में अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियारों से दो नर्सों पर हमला किया, एक नर्स की मौत हो गई दूसरी नर्स गंभीर रुप से घायल।

CrimeTak
follow google news

Jalandhar Crime News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में पर्ल आईज़ एडं मैटरनिटी होम की एक नर्स (Nurse) का बेरहमी से कत्ल (Murder) कर दिया गया। जबकि दूसरी नर्स की हालत गंभीर (Injured) है। दोनों नर्सों पर हमला अस्पताल के हॉस्टल (Hostel) की छत पर ही हुआ है। गंभीर रूप से घायल एक नर्स को घई अस्पताल (Hospital) दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने अस्पताल की सीसीटीवी (CCTV) फुटेज कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

वारदात गुरुवार की है जब सुबह संघा चौक के पास पर्ल आईज़ एंड मैटरनिटी होम में ही बने होस्टल के छत पर अफरा तफरी मच गई। कुछ अज्ञात लोगों ने दो नर्सों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में ब्यास की रहने वाली बलजिन्द्र कौर की मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में फगवाड़ा निवासी ज्योति की हालत गंभीर बनी हुई है।

गुरुवार की रात लगभग 2 बजे दूसरी नर्स जब ऊपर गई तो उसने देखा तो हौश फाख्ता हो गए। ज्योति व बलजिन्द्र दोनों खून से लथपथ पड़ी हुई थी। अस्पताल स्टाफ द्वारा तुरंत पुलिस को सूचित किया गया और घायल नर्सों को अस्पताल ले जाया गया। जहां बलजिन्दर को मृत घोषित कर दिया गया और ज्योति की हालत अभी भी घई अस्पताल में गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें...

जांच अधिकारी परमदीन खान ने बताया कि ये घटना रात लगभग डेढ़ से 2 बजे की है और हमला किसने किया अभी यह कहना मुश्किल है। दोनों नर्सों पर कातिलाना हमला किया गया है लेकिन हमलावर कौन था इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। फिलहाल सीसीटीवी तस्वीरें चेक की जा रही हैं और तथ्यों के आधार पर अगली कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हमले में घायल हुई नर्स की हालत अभी तक नाजुक होने के कारण बयान नहीं लिए जा सके हैं। दोनों नर्स 3 साल से अस्पताल में काम कर रही थी। दोनों ने ही अस्पताल के किसी अधिकारी को कभी भी नहीं बताया की उनको कोई परेशान करता है। परिजनों का कहना है कि दोनों की गांव में किसी प्रकार की रंजिश नही थी।

    follow google newsfollow whatsapp