UP Crime: करोड़ों के नकली डॉलर के साथ तीन विदेशी गिरफ्तार, अभिनेत्री ऐश्वर्य राय का नकली पासपोर्ट बरामद

TANSEEM HAIDER

16 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

Noida Crime: आरोपियों के कब्जे से नकली लगभग 10 करोड़ 90 लाख रुपये, अभिनेत्री ऐश्वर्य राय का नकली पासपोर्ट, 06 मोबाइल, 11 सिम, लैपटॉप, प्रिंटर, पैनड्राइव, 03 कारें बरामद किए गए गई हैं।

CrimeTak
follow google news

Noida Cyber Crime: नोएडा पुलिस ने शातिर किस्म के तीन विदेशी साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। इनके कब्जे से असली 3 हजार अमेरिकी डॉलर यानि करीब 2.5 लाख भारतीय रुपये, नकली 13 लाख अमेरिकी डॉलर करीब 10 करोड़ 76 लाख भारतीय रुपये व 10,500 पाउंड जो कि करीब 10 लाख 61 हजार भारतीय रुपये कीमत के हैं।

यानि आरोपियों के कब्जे से नकली लगभग 10 करोड़ 90 लाख रुपये, अभिनेत्री ऐश्वर्य राय का नकली पासपोर्ट, 06 मोबाइल, 11 सिम, लैपटॉप, प्रिंटर, पैनड्राइव, 03 कारें बरामद किए गए गई हैं। नोएडा पुलिस ने ठग एके उफेरमुवेके, एडविन कॉलिंस और ओकोलोई डैमियन को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी रामपुर मार्केट के पास सुपरटेक अपकंट्री ग्रेटर नोएडा में रहते थे।

यह भी पढ़ें...

पुलिस के मुताबिक ये शातिर किस्म के साइबर अपराधी हैं जो कि अपने साथियों के साथ मिलकर साइबर अपराध की कई तरह की घटनाओं जैसे मेट्रोमोनियल साईट व डेटिंग एप के माध्यम से लोगो को जाल में फंसाते हैं। इतना ही नहीं ये गैंग लोगों को लॉटरी फ्राड, फेसबुक फ्रेंड बनकर फ्राड, विदेश से पार्सल भेजने के नाम पर कस्टम अधिकारी बनकर ठगी जैसे साइबर क्राइम में शामिल हैं।

ये आरोपी नामचीन विदेशी फार्मासूटिकल कम्पनी के प्रतिनिधि बन कर लोगों को जड़ी बूटी सस्ती दामों में खरीदकर महंगे दामों में बेचने का प्रलोभन देकर भी ठगी करते है। इनके द्वारा थाना बीटा-2 क्षेत्रांतर्गत रिटायर्ड कर्नल से भी 01 करोड़ 81 लाख रुपए की ठगी कैंसर की दवाई देने के नाम पर की गई थी। लोगों को झांसा देने के लिए फर्जी पासपोर्ट अभिनेत्री ऐश्वर्य राय आदि का बनाते है। इस गैंग ने देश के अलग अलग हिस्सों में बड़े साइबर क्राइम किए हैं। पुलिस इस गैंग की जानकारी जुटा रही है।

    follow google newsfollow whatsapp