Delhi Crime News: सीबीआई ने दिल्ली की कंपनी के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले में पांच स्थानों पर तलाशी ली

PTI

24 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:20 PM)

Delhi Crime News: सीबीआई (CBI) ने दिल्ली की कंपनी के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी (Fraud case) मामले में पांच स्थानों पर तलाशी ली

CrimeTak
follow google news

Delhi Crime News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली की एक पैकेजिंग कंपनी रेवा स्केन्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में शुक्रवार को दिल्ली में पांच स्थानों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि इस कंपनी के खिलाफ बैंकों के संघ से कथित तौर पर 69.33 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी (Fraud) करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें...

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने इंडियन ओवरसीज बैंक की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। इसमें बैंक ने आरोप लगाया कि कंपनी के वित्त में गंभीर अनियमितताएं हैं मसलन धन की हेराफेरी, बहीखातों में गड़बड़ी और जालसाजी तथा ऐसा करके कंपनी ने 2011 से 2016 के बीच बैंकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है।

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई ने कंपनी के पूर्व निदेशकों से जुड़े दिल्ली स्थित परिसरों पर छापेमारी की।

    follow google newsfollow whatsapp