हर पुलिसवाले को इस पुलिसवाले का वीडियो देखना चाहिए...
VIRAL VIDEO GUJRAT के SUB INSPECTOR की विदाई देखकर आंखें हुई नम, VIDEO हुआ वायरल COVID में सब इंस्पेक्टर ने बचाई थी कई लोगों की जान, FAREWELL में उमड़े KHEDBRAHMA शहर के लोग VISIT CRIME TAK FOR NEWS
ADVERTISEMENT
GUJRAT SUB INSPECTOR VIRAL VIDEO
गुजरात का एक छोटा सा शहर है खेदब्र्ह्मा । यहां के थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें लोग पुलिसवाले पर फूलों की बौछार कर रहे हैं।
उसके सम्मान में सैकड़ों लोग खड़े हुए हैं और उसका अभिवादन कर रहे हैं। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर भी अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाते और वो भी लोगों का इस तरह का सम्मान पाकर अपने आंसूओं पर काबू नहीं रख पाते।
ADVERTISEMENT
ये सम्मान समारोह हो रहा है पुलिस सब इंस्पेक्टर विशाल पटेल का जो कई साल से खेदब्र्ह्मा शहर में तैनात थे । विशाल बेहद ही मिलनसार और लोगों की मदद करने वाले हैं। कोविड के दौरान उन्होंने ना जाने कितने लोगों की जान बचाई।
कोविड में जिसने विशाल पटेल को फोन कर कुछ मांगा उन्होंने हर चीज को पहुंचाने की पूरी कोशिश की। कोविड के वक्त लोगों की मदद की वजह से विशाल शहर के लोगों के बीच मशहूर हो गए।
ADVERTISEMENT
An officer and a true friend of the people!
— Indian Police Foundation (@IPF_ORG) November 24, 2021
An emotional send off by local citizens to a Police SubInspector in Gujarat on his transfer. He was instrumental in saving lives during Corona outbreak. Officers of such quality of heart n mind make us proud of the service.🙏 pic.twitter.com/MFa9m0J7DB
जब लोगों को पता लगा कि विशाल अब ये शहर छोड़कर दूसरी जगह पर जा रहे हैं तो लोगों ने भी इस हीरो का सम्मान करने का अनूठा तरीका निकाला। वीडियो में दिख रहा है कि विशाल को विदा करने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। लोग उन पर फूलों की बारिश तो कर ही रहे हैं साथ ही लोग उनसे गले मिलने के दौरान खुद के आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। लोगों का इतना प्यार मिलने से खुद विशाल भी अपने आंसू नहीं रोक पाते।
ADVERTISEMENT
वो रास्ते में लोगों से हाथ मिलाते और गले मिलते हुए नजर आते हैं और कई लोगों से विदाई लेने के बाद आखिरकार अपनी कार तक पहुंच जाते हैं। विशाल के साथ काम करने वाले कई पुलिसवालों की आंखें उन्हें विदाई देते वक्त नम हो गईं । अगर हर पुलिसवाला विशाल पटेल की तरह से लोगों के दुखदर्द को दूर करे तो बड़ी बात नहीं है कि लोगों के बीच बनी पुलिस की निगेटिव इमेज को बदलने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।
ADVERTISEMENT