हर पुलिसवाले को इस पुलिसवाले का वीडियो देखना चाहिए...

ADVERTISEMENT

हर पुलिसवाले को इस पुलिसवाले का वीडियो देखना चाहिए...
social share
google news

GUJRAT SUB INSPECTOR VIRAL VIDEO

गुजरात का एक छोटा सा शहर है खेदब्र्ह्मा । यहां के थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें लोग पुलिसवाले पर फूलों की बौछार कर रहे हैं।

उसके सम्मान में सैकड़ों लोग खड़े हुए हैं और उसका अभिवादन कर रहे हैं। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर भी अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाते और वो भी लोगों का इस तरह का सम्मान पाकर अपने आंसूओं पर काबू नहीं रख पाते।

ADVERTISEMENT

ये सम्मान समारोह हो रहा है पुलिस सब इंस्पेक्टर विशाल पटेल का जो कई साल से खेदब्र्ह्मा शहर में तैनात थे । विशाल बेहद ही मिलनसार और लोगों की मदद करने वाले हैं। कोविड के दौरान उन्होंने ना जाने कितने लोगों की जान बचाई।

कोविड में जिसने विशाल पटेल को फोन कर कुछ मांगा उन्होंने हर चीज को पहुंचाने की पूरी कोशिश की। कोविड के वक्त लोगों की मदद की वजह से विशाल शहर के लोगों के बीच मशहूर हो गए।

ADVERTISEMENT

जब लोगों को पता लगा कि विशाल अब ये शहर छोड़कर दूसरी जगह पर जा रहे हैं तो लोगों ने भी इस हीरो का सम्मान करने का अनूठा तरीका निकाला। वीडियो में दिख रहा है कि विशाल को विदा करने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। लोग उन पर फूलों की बारिश तो कर ही रहे हैं साथ ही लोग उनसे गले मिलने के दौरान खुद के आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। लोगों का इतना प्यार मिलने से खुद विशाल भी अपने आंसू नहीं रोक पाते।

ADVERTISEMENT

वो रास्ते में लोगों से हाथ मिलाते और गले मिलते हुए नजर आते हैं और कई लोगों से विदाई लेने के बाद आखिरकार अपनी कार तक पहुंच जाते हैं। विशाल के साथ काम करने वाले कई पुलिसवालों की आंखें उन्हें विदाई देते वक्त नम हो गईं । अगर हर पुलिसवाला विशाल पटेल की तरह से लोगों के दुखदर्द को दूर करे तो बड़ी बात नहीं है कि लोगों के बीच बनी पुलिस की निगेटिव इमेज को बदलने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।

एक IPS ऐसा भी : पूरी सर्विस में सैलरी ही नहीं निकाली, रिश्वत से खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य! FIR क्या है? FIR और NCR में क्या है अंतर? किस मामले में पुलिस FIR नहीं, NCR दर्ज करती हैनाराज Boyfriend को मनाने के लिए Girlfriend ने मांगी पुलिस से मदद, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜