गुरुग्राम में उज्बेकिस्तान की विदेशी लड़की चला रही थी फ्लैट में सेक्स रैकेट
Gurugram sex racket : गुरुग्राम में विदेशी लड़की चला रही थी सेक्स रैकेट. ऐसे हुआ खुलासा.
ADVERTISEMENT
Sex Racket News : हरियाणा के गुरुग्राम में विदेशी लड़की रशियन के नाम पर सेक्स रैकेट चला रही थी. इसकी जानकारी पर गुरुग्राम पुुलिस ने उज्बेकिस्तान की रहनी वाली एक महिला को गिरफ्तार किया. ये मामला गुरुग्राम के सेक्टर 67ए का है. जहां एक विदेशी महिला सेक्स रैक्ट चला रही थी. दरअसल, पुलिस को अपने सूत्रों से सूचना मिलती है कि टावर सी-3 सेक्टर 67ए के इराओ कॉरिडोर के एक फ्लैट में सेक्स रैकट चल रहा है. पुलिस को सूचना मिलते ही 11 जुलाई को जाल बिछाती है और फ्लैट से एक महिला को गिरफ्तार कर लेती है.
जिस्मफरोशी की आरोपी है विदेशी महिला
Gurugram News : पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिला मूल रुप से उज्बेकिस्तान की रहनी वाली है. जिसका नाम किलिचेवा अज़ीज़ा (46) है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वो 2015 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी जो की सिर्फ अप्रैल 2015 तक ही वैध था. लेकिन फिर भी वो भारत में अवैध से रुप से रह रही थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी किलिचेवा अज़ीज़ा को इससे पहले भी ट्रायल कोर्ट द्वारा अपराधी घोषित किया गया है. बता दें पुलिस किलिचेवा अज़ीज़ा को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही काजल पाठक ने लिखी है.
ADVERTISEMENT