15 साल की लड़की ने HIV+ ब्वॉयफ्रेंड का निकाला खून, फिर अपने शरीर में किया इंजेक्ट
Assam Girl Injected Hiv Positive Blood: युवती (Girl) ने अपने लड़के के प्यार में पड़कर अपनी पूरी जिंदगी ही दांव पर लगा दी. लड़की को जिस लड़के (Boyfriend) से प्यार था वो एक एचआईवी पॉजिटिव था. Crime Tak
ADVERTISEMENT
Assam Girl Injected Hiv Positive Blood: इंसान किसी के प्यार (Love) में किसी भी हद तक गुजर सकता है इसका एक उदाहरण असम में देखने को मिला है. जहां एक युवती (Girl) ने अपने लड़के के प्यार में पड़कर अपनी पूरी जिंदगी ही दांव पर लगा दी. दरअसल, इस लड़की को जिस लड़के (Boyfriend) से प्यार था वो एक एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) था.
लड़की ने अपना प्यार साबित करने के लिए एचआईवी पॉजिटिव लड़के की बॉडी से खून निकाला और उसे इंजेक्शन के जरिए अपने शरीर में डाल लिया. युवती के इस कदम के बारे में हर कोई सुनकर हैरान और दंग है. पुलिस को जैसे ही इस मामले की जानकारी लगी उसने दोनों को पकड़कर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.
Viral News Hindi: स्थानीय मीडिया के अनुसार, असम की 15 साल की युवती की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हो गई. देखते ही देखते ये दोस्ती प्यार में बदल गई. बस फिर क्या था युवती ने घरवालों के सामने अपने रिश्ते को लेकर बात की जिसे मानने से उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद लड़की ने बागवत करते हुए युवक के साथ घर से भाग गई. दोनों परिवार के लोग जैसे-तैसे उन्हें मनाकर अपने घर ले आए लेकिन युवती पर से प्यार का बुखार उतरने का नाम ही नहीं ले रहा था. वह कई बार घरवालों के बागवत कर लड़के के साथ घर से भागने में कामयाब रही.
ADVERTISEMENT
कुछ दिन पहले युवती के परिजनों को पता चला कि युवक एचआईवी पॉजिटिव है. इसलिए उन्होंने इस रिश्ते को मंजूरी देने से इंकार कर दिया. जिसपर लड़की ने एक ऐसा कदम उठाया जिसके बारे में हर कोई सुनकर हैरान है. दरअसल, लड़की ने अपने प्रेमी की बॉडी से सिरिंज के जरिए खून निकालकर उसे अपने शरीर में इंजेक्ट कर दिया.
Crime News Hindi : युवती की इस हरकत के बारे में जिस किसी ने भी सुना वो स्तब्ध रह गया. जल्द ही ये घटना स्थानीय मीडिया में आग की तरह फेल गई. पुलिस को जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला उसने दोनों को पकड़कर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT