थाईलैंड में ऐश की ज़िंदगी, अब मिली जेल की सलाखें, जेल पहुंची वांटेड रवि काना की पत्नी, गर्लफ्रेंड के साथ काना भागा बैंकॉक
ADVERTISEMENT
UP Crime: मधु नागर विदेश से दिल्ली होते हुए देहरादून जाने की फिराक में थी, दिल्ली के इन्दिरा गाँधी इन्टरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया।
UP Crime: मधु नागर विदेश से दिल्ली होते हुए देहरादून जाने की फिराक में थी, दिल्ली के इन्दिरा गाँधी इन्टरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया।
UP Crime News: नोएडा का मोस्ट वांटेड स्क्रैप कारोबारी रवि काना की तलाश में नोएडा पुलिस खाक छानती घूम रही है। जानकारी मिली है कि रवि काना गर्लफ्रेंड के साथ बैंकाक भाग गया है। नोएडा पुलिस ने रवि काना की पत्नी मधु नागर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मधु थाईलेंड में थी और जैसे ही वो भारत आई नोएडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। नोएडा पुलिस के मुताबिक पुलिस ने रवि काना के साथ साथ उसकी पत्नी मधु नागर के खिलाफ भी केस दर्ज कर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की थी।
रवि काना गर्लफ्रेंड के साथ बैंकाक भागा
पुलिस ने वांटेड मधु नागर को इन्दिरा गांधी इन्टरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी मधु सरिया व स्क्रेप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना की पत्नी है व गैंग की सक्रिय सदस्य है। पुलिस अफसरों ने बताया कि अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने गैंग के साथियो के साथ विदेश भाग गयी थी। गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मधु के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। पुलिस अफसरों के मुताबिक मधु नागर विदेश से दिल्ली होते हुए देहरादून जाने की फिराक में थी। दिल्ली के इन्दिरा गाँधी इन्टरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया।
16 गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा
दरअसल बीते 30 दिसंबर को एक युवती ने रवि काना समेत 5 लोगो के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करवाया था जिसके बाद पुलिस ने करवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार के लिया था। वही रवि समेत दो आरोपी इस मामले के फरार चल रहे हैं। पुलिस ने इसके बाद थाना बीटा 2 में रवि काना उसकी पत्नी समेत 16 गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज कर करवाई शुरू कर दी। वही इसी कड़ी में थाना इकोटेक 1 पुलिस और थाना बीटा 2 पुलिस ने रवि के अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति को सीज कर दिया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
काजल झा की दिल्ली में 80 करोड़ की कोठी जब्त
अब पुलिस ने दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित रवि काना की कोठी पर डालकर उसको सीज कर दिया है। कोठी की कीमत करीबन 80 करोड रुपए बताई जा रही है। आपको बता दे कि रवि काना अभी फरार चल रहा है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें भी लगा रखी है। पुलिस से जो जानकारी के अनुसार रवि काना की ईकोटेक एक क्षेत्र में करीब 5 करोड़ के स्क्रेप और 30 करोड़ की जमीन को सील किया गया है। बिसरख के चेरी काउंटी क्षेत्र में 5000 गज जमीन को भी पुलिस ने सील किया है।
काजल गैंगस्टर रवि काना का संभालती है काला कारोबार
इसके अलावा 20 खाली ट्रक, दो स्क्रैप से लदे ट्रक जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ बताया जा रहा है। 200 टन स्क्रैप और 10 लाख का सरिया भी पकड़ा गया है साथ ही 60 बड़े वाहन भी सील की गई है। फिलहाल की पुलिस रवि काना के गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है ओर अब जो कोठी सीज की गई है उसकी कीमत 80 करोड़ रुपए के लगभग बताई गई है और इसका कहना है कि जो रवि काना ने जो अवैध संपत्तिया अर्जित की हुई है, उन सभी का सत्यापन किया जा रहा है, आगे भी पुलिस अपनी कार्रवाई जारी रखेगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT