whatsapp की चैट में छिपा था राज कुंद्रा का प्लान B?

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

राज कुंद्रा को पता था कि एक न एक दिन उसका HOTSPOT APP बंद हो जाएगा और इसलिए वो प्लान B की तैयारियों में लगा हुआ था। इससे पहले कि कई प्लेटफार्म से राज कुंद्रा का एप हटाया जाता उसने अपनी तैयारी पूरी कर ली थी । वो अपनी सेक्स की दुकान अब किसी और माध्यम से चलाना चाहता था।

राज कुंद्रा बॉलीफेम नाम से एक दूसरी एप तैयार कर रहा था। इस एप को कुंद्रा पूरी तरीके से इंग्लैंड के नियम कायदों के हिसाब से रजिस्टर कराने की तैयारी कर रहा था ताकि भारतीय कानून इसे छू भी न सकें और वो किसी भी कार्रवाई से साफ बच निकले।

इस मामले में आरोपी और राज कुंद्रा के रिश्तेदार प्रदीप बख्शी ने बॉलीफेम नाम का एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाया था जिसका एडमिन कुंद्रा था। इस ग्रुप में HOTSPOT को बंद कर उसका सारा कंटेंट BOLLYFAME APP पर डालने की चर्चा होती थी।

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

राज कुंद्रा के लिए काम करने वाला राज थोर्पे उसका टेकनिकल काम संभालता था। यानि एप बनाना फिर उसके लिए डोमेन लेना उसे किस प्लेटफार्म पर ले जाया जाए जहां पर पोर्न कंटेंट को लेकर नियम कायदे सख्त न हो। एप के लिए ईमेल तैयार करने से लेकर आईटी से जुड़ी जितने भी मसले होते थे उसे राज थोर्पे ही सुलझाया करता था।

राज कुंद्रा इस धंधे का इतना माहिर खिलाड़ी हो चुका था कि उसको पता था कि वेबसाइट से पैसा कैसे कमाया जाता है। एक चैट में राज कुंद्रा ने लिखा था कि आज जो वेबसाइट में हम कुछ हजारों में खरीद रहे हैं कुछ दिन बाद उसे करोड़ों में बेचेंगे

ADVERTISEMENT

बॉलीफेम नाम के वाट्सएप ग्रुप में राज कुंद्रा ने बॉलीफेम एप के चार लोगो भी डाले थे और ग्रुप के मेंबर से सलाह मांगी थी कि कौन सा लोगो एप के लिए ठीक रहेगा।

ADVERTISEMENT

कुंद्रा ने उम्र और इंग्लैंड के कानून के हिसाब से कंटेंट डालने की प्लानिंग भी कर ली थी। क्राइम ब्रांच के हाथ लगी राज कुंद्रा एंड कंपनी की ये चैट उसके खिलाफ पुख्त सुबूत है जिसका इस्तेमाल मुंबई पुलिस कर रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT