प्रिंसिपल ने मारा थप्पड़, 3 साल बाद बनाई 900 लोगों की गैंग, फिर ऐसे चुकता किया प्रिंसिपल से एक ‘थप्पड़’ का हिसाब

ADVERTISEMENT

 प्रिंसिपल ने मारा थप्पड़, 3 साल बाद बनाई 900 लोगों की गैंग, फिर ऐसे चुकता किया प्रिंसिपल से एक ‘थप्पड़’ का हिसाब
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें बदला लेने के लिए एक शख्स की हत्या कर दी गई. इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है. 15 जुलाई को अनिल यादव पर कुछ अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. अनिल वाइस प्रिंसिपल और प्रधान प्रतिनिधि रह चुके थे. वह गांव के कूड़ा निस्तारण केंद्र का निरीक्षण कर रहे थे, जब उन पर हमला हुआ. उन्हें तुरंत ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले में अनिल के परिवार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.

‘थप्पड़’ का हिसाब

पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपी प्रियांशु यादव है, जो अनिल यादव का पट्टीदार भी है. पूछताछ में प्रियांशु ने बताया कि दो-तीन साल पहले अनिल ने उसे कई थप्पड़ मारे थे, जिससे वह अपनी बेइज्जती महसूस कर रहा था. तभी से उसने अनिल को अपना दुश्मन मान लिया था और उससे बोलचाल बंद कर दी थी. प्रियांशु ने अपनी नाबालिग अवस्था से बालिग होने का इंतजार किया और जब वह 18 साल का हो गया, तब उसने बदला लेने का निर्णय लिया.

900 लोगों की बनाई गैंग

प्रियांशु ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर '0001 गैंग' बनाई, जिसमें लगभग 900 सदस्य हैं. इन सदस्यों ने 15 जुलाई की रात अनिल यादव पर लाठी-डंडों से हमला किया. यह सभी दक्षिण भारतीय फिल्मों से प्रभावित थे और उन्होंने साइकिल की चैन लपेटकर डंडे बनाए थे, जिनसे अनिल पर हमला किया गया. इस हमले में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र प्रसाद ने प्रेस वार्ता में इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया। पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए इन आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि तीन साल पहले अनिल ने प्रियांशु को थप्पड़ मारा था, जिसके कारण वह नाराज था और बदला लेने के लिए उसने अपनी गैंग बनाई। घटना के दिन इन लोगों ने अनिल पर हमला किया. पुलिस ने आरोपियों से एक बांस का डंडा, जिस पर लोहे की चैन लगी हुई थी, और अन्य हथियार बरामद किए हैं। साथ ही उनके मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜