'मेरी पत्नी ने मुझे 2 दिन से रोटी नहीं दी... हाथ में सुसाइड नोट लिख दी जान, दो साल पहले हुई थी शादी
UP News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक व्यक्ति ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने अपनी हथेली पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें लिखा था, "2 दिन से पत्नी ने रोटी नहीं दी, वह मुझे मारना चाहती है."
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक व्यक्ति ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने अपनी हथेली पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें लिखा था, "2 दिन से पत्नी ने रोटी नहीं दी, वह मुझे मारना चाहती है." युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने इस घटना को 24 घंटे से अधिक समय तक छुपाए रखा. बुधवार को पुलिस ने युवक की मौत की पुष्टि की.
हाथ पर लिखा सुसाइड नोट
यह घटना संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र के बमनपुरी गांव की है. गांव के 20 वर्षीय हेमंत का शव उसके कमरे में मिला. सुबह जब परिजनों ने हेमंत का शव देखा, तो उनकी चीख निकल गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दो साल पहले हुई थी शादी
हेमंत की हथेली पर लिखा सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है. नोट में लिखा था, "मेरी पत्नी ने मुझे 2 दिन से रोटी नहीं दी, वह मुझे मारना चाहती है." पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ADVERTISEMENT
पत्नी ने दो दिन रोटी नहीं दी...पति ने जान दी
हेमंत के पिता भूरे सिंह ने उसकी पत्नी चंद्रकली पर हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में सीओ बहजोई दीपक तिवारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि हेमंत की शादी 2 साल पहले बदायूं जिले के भानपुर गांव की चंद्रकली से हुई थी. हेमंत अपने परिवार के साथ खेती-बाड़ी में मदद करता था। उसकी मौत से परिवार में शोक का माहौल है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT