राइफल लेकर ससुराल पहुंचा, पत्नी को घसीटते हुए ले गया, रोती-चिल्लाती रही किसी ने मदद नहीं की, दबंगई का Video Viral
UP News: प्रयागराज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला को बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया गया. आरोपी ने महिला के बाल पकड़कर उसे जबरन घसीटा, और इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है.
ADVERTISEMENT
UP News: प्रयागराज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला को बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया गया. आरोपी ने महिला के बाल पकड़कर उसे जबरन घसीटा, और इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है. महिला चीखती रही, लेकिन बंदूक के डर से उसके परिवार वाले कुछ नहीं कर सके. आरोपियों के साथ कुछ और लोग भी शामिल थे. एक बुजुर्ग महिला ने पीड़िता को बचाने की कोशिश की, लेकिन गुंडों ने उसे धमकाकर भगा दिया. पुलिस ने परिवार की शिकायत पर हंडिया थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और गिरफ्तारी के लिए टीम भेज दी है.
पति ने बंदूक के बल पर पत्नी को जबरन ले जाया
यह मामला प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत गांव का है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का पति ही है. जानकारी के अनुसार, अपहृत महिला सुषमा देवी सोनी की शादी 2020 में भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के महाराजगंज कंसापुर के मुकेश कुमार सोनी से हुई थी. यह सुषमा की दूसरी शादी थी, क्योंकि उसके पहले पति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. मुकेश की पहली पत्नी की भी मृत्यु हो चुकी है. एफआईआर के अनुसार, सुषमा की दूसरी शादी में उसके परिवार ने चार लाख रुपये खर्च किए थे और दहेज भी दिया था. आरोप है कि पति और उसके परिवार के सदस्य सुषमा के मायके वालों से पांच लाख रुपये और दहेज की मांग कर रहे थे.
दहेज की मांग का आरोप
आरोप है कि सुषमा के मायके वाले पांच लाख रुपये नहीं दे सके, इसलिए ससुराल वालों ने 15 अगस्त को सुषमा को मारपीट कर घर से निकाल दिया. दो दिन पहले ही सुषमा अपने मायके पहुंची थी. 17 अगस्त को दोपहर करीब एक बजे सुषमा के पति मुकेश सोनी और उसके ससुराल वाले तीन गाड़ियों में आए और तमंचे की नोक पर सुषमा को घर के अंदर से अगवा कर लिया. वे उसे जान से मारने की धमकी देकर जबरन गाड़ी में ले गए. ससुराल वाले सुषमा के ढाई साल के बेटे अभिनंदन को भी अपने साथ ले गए. सुषमा के भाई सुनील कुमार ने एफआईआर में आशंका जताई है कि ससुराल वाले उसकी बहन की हत्या भी कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
पुलिस के पास पहुंचा परिवार
इस मामले में सुषमा के भाई सुनील कुमार की शिकायत पर हंडिया थाना पुलिस ने सुषमा के पति मुकेश सोनी, ननद मंगला देवी, ससुर मातादान, देवर गणेश सेठ, साहब लाल सेठ, मलिक सेठ और परिवार की अन्य महिलाओं के साथ ही कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. डीसीपी गंगानगर जोन अभिषेक भारती के अनुसार, अपहृत सुषमा को सुरक्षित वापस लाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं. उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सुषमा को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT