नोएडा में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला बदमाश भी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

नोएडा में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला बदमाश भी मुठभेड़ में गिरफ्तार
social share
google news

Noida: नोएडा में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ों में गोलीबारी हुई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार बदमाश की तलाश के लिए इलाके में व्यापक कॉम्बिंग अभियान शुरू किया गया है। मुठभेड़ों के दौरान बदमाशों के कब्जे से चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं, जो उनकी आपराधिक गतिविधियों का सबूत हैं।

नोएडा में दो अलग-अलग मुठभेड़, दो बदमाश घायल

पहली मुठभेड़ सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीएलएफ मॉल के पास हुई, जब पुलिस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास कर रही थी। बदमाश की पहचान अजीत के रूप में की गई, जो नोएडा में रेकी कर दोपहिया वाहनों की चोरी और उनसे चेन व मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। जब पुलिस ने उसे रोका, तो अजीत ने पुलिस टीम पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अजीत के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। अजीत मुख्य रूप से सेक्टर 16A फिल्म सिटी के आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

डीएलएफ मॉल के पास पुलिस की जवाबी फायरिंग

दूसरी मुठभेड़ थाना 126 क्षेत्र के पुस्ता रोड पर हुई, जहां दो बाइक सवार बदमाश फैक्ट्रियों और घरों में चोरी करने के साथ-साथ राहगीरों से लूटपाट में शामिल थे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। इसी दौरान उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई और वे गिर पड़े। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गौरव उर्फ तुषार नामक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। गौरव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फरार बदमाश की तलाश जारी है।

ADVERTISEMENT

पुस्ता रोड पर बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़

इन घटनाओं के बाद पुलिस की तत्परता और साहस की सराहना की जा रही है, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई कर बदमाशों को काबू में किया। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार इलाके में दबिश दे रही हैं। इन मुठभेड़ों के बाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्ती दिखाने का संकेत दिया है, जिससे शहर में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सके।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜